2500 रुपये में बेच दिया बच्चा, खरीदी बकरियां

0

गरीबी के कष्ट को सहन करने में असमर्थ एक औरत ने 2,500 रुपये के लिए अपने नवजात बेटे को बेच दिया और उसी पैसे से बकरियों के एक जोड़े को खरीदा है। बिरहोर कि एक महिला जिसकी चार बेटियां और तीन बेटे हैं। उसके पति की पहले ही मृत्यु हो गई थी और वह रस्सियां बनाने का काम करती है। जिसकी वजह से उसकी  गुजर-बसर बड़ी मु्श्किल से होती थी।

इसे भी पढ़िए :  यूपी में बीजेपी महिला सांसद ने एडिश्नल SP को धमकाया, सुधर जाओ वरना .... पढ़िए पूरी खबर

 

गरीबी के कारण इस परिवार के हालात इतने बुरे हो गए थे की उस महिला को अपना बच्चा बेचना पड़ा।  लेकिन पुलिस का मानना है कि अब तक ऐसा कोई भी मामला दर्ज नहीं किया गया है।

इसे भी पढ़िए :  सफाई कर्मी महिला को आवारा कुत्तों ने नोंच खाया

 

गरीबी में कई बार लोग इतने मजबूर हो जाते हैं कि वो अपने बच्चों को भी बेच देते है।

इसे भी पढ़िए :  'गब्बर इज़ बैक' का पोस्टर देखकर थमीं बीजेपी की सांसें !