मोदी के फैसले से मायावती के उड़े होश, देर रात मिश्रा, नसीमुद्दीन के साथ की बैठक !

0
अंबेडकर
Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse

नई दिल्ली : प्रधानमंत्री की कालेधन पर मंगलवार को रात अचानक हुई सर्जिकल स्ट्राइक से बसपा सुप्रीमो मायावती की नींद उड़ गयी है। इंडिया संवाद वेबसाइट की खबर के मुताबिक डायरेक्टर जरनल इन्वेस्टिगेशन की एक गोपनीय रिपोर्ट में कहा गया है कि मायावती ने अपनी पार्टी के प्रति उम्मीदवार से टिकट देने के नाम पर साढ़े 3 करोड़ से लेकर 5 करोड़ रुपये तक उगाही यूपी में होने जा रहे विधानसभा चुनाव के लिए की है। कैश में इकठ्ठा की गयी ये धनराशि तकरीबन 1200 करोड़ रुपये है और जाहिरतौर पर 1000 रुपये की करेंसी में पैसों का हस्तानांतरण हुआ है।

इसे भी पढ़िए :  कार्यकर्ता ने नेताजी से रोते हुए पार्टी-सिंबल बचाने की लगाई गुहार, मुलायम ने कहा- अखिलेश मेरी नहीं सुनते

इंडिया संवाद ने अपनी खबर में सूत्रों के हवाले से बताया है कि मायावती ने अपने खजाने में जमा अरबों रुपये की इस रकम को ठिकाने लगाने के लिए राज्यसभा सांसद सतीश चन्द्र मिश्रा और पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव नसीमुद्दीन सिद्दकी को तत्काल अपने बंगले पर तलब कर लिया।

इसे भी पढ़िए :  शर्मनाक : रेप के बदले में किया गैंग रेप !

वेबसाइट की खबर के मुताबिक उनके आवास पर कई नामी-गिरामी CA भी अपनी टीम सहित पहुंचे। दरअसल अगले साल यूपी में होने जा रहे विधानसभा चुनाव को लेकर बसपा सुप्रीमो मायावती अपनी पार्टी के विधायकों और जिला अध्यक्षों से माल बटोरने में लगी थीं। बताया जाता है कि पैसे के लेनदेन का काम वैसे तो बहनजी के भाई आनंद देखते है। लेकिन अचानक लागू हुए इस कानून से मायावती के होश उड़ गए और उन्होंने तत्काल  आवास पर अपने खास नेताओं और शहर के कई बड़े CA और उनकी फ़ौज बुला ली है।
अगले पेज पर पढ़िए- क्या कहना है बीजेपी का

इसे भी पढ़िए :  राजधानी लखनऊ में बंधक बनाकर महिला से गैंगरेप
Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse