मोदी के फैसले से मायावती के उड़े होश, देर रात मिश्रा, नसीमुद्दीन के साथ की बैठक !

0
2 of 2Next
Use your ← → (arrow) keys to browse

इंडिया संवाद का दावा है कि बीजेपी के प्रवक्ता आईपी सिंह ने बात करते हुए कहा कि जिस तरह देश की एक स्थापित पार्टी टिकट देने के नाम उम्मीदवारों से अंधाधुंध उगाही कर रही है उसका संज्ञान चुनाव आयोग को लेना चाहिए। नब्बे के दशक में आक्रामक छात्र राजनीति के ज़रिये यूपी में पहचान बनाने वाले बीजेपी के नेता आईपी ने कहा कि उन्हें बसपा के विधायक बताते हैं कि मायावती हर मौके पर उम्मीदवारों से लाखों रूपए वसूलती हैं। ” मुझे एक उम्मीदवार  ने बताया कि 9 अक्टूबर को कांशीराम की  पुण्यतिथि पर मायावती ने 20-20 लाख रूपए की डिमांड की थी। यूपी में विधान सभा की 403 सीटों के हिसाब से अगर हर उम्मीदवार 20 लाख रूपए देने को मज़बूर होता है तो मायावती एक झटके में 80 करोड़ रूपए की वसूली कर लेती हैं। इससे पहले वो चार मंडलों में हुई रैली में 20-20  लाख रूपए जमा करवाकर महीने भर में 80 करोड़ रूपए अपने उम्मीदवारों से खींच चुकी हैं।

इसे भी पढ़िए :  महबूबा के निशाने पर पाक, कहा-युद्ध जैसी स्थिति पैदा करने के लिए हुआ उरी हमला

बीजेपी का आरोप है कि मायावती ने हर उम्मीदवार से कम से कम 3 करोड़ रूपए लेकर उन्हें टिकट दिया है। चूँकि कुछ बरसों से सपा और बसपा के बीच ही सत्ता का खेल चलता आया है। इसलिए साल भर पहले तक लोग मायावती को अगला मुख्यमंत्री मान रहे थे। लिहाजा  मायावती के टिकट का रेट 3 करोड़ से 5 करोड़ तक पहुँच गया। आई पी सिंह बताते हैं कि उन्हें पूर्वांचल के एक उम्मीदवार ने बताया कि  बहनजी ने 3 करोड़ से टिकट की बोली लगानी शुरू की थी। लेकिन लोएस्ट एस्टीमेट के आधार पर  मायावती ने 403 टिकर बेचकर आसानी से 1200 करोड़ बना लिए। ” हमे तो ये मालूम हुआ है कि मायावती ने अपने बर्थडे के लिए भी एडवांस में 15 लाख -15 लाख रूपए ले लिए हैं। बर्थडे भले ही 15 जनवरी 2017 में होगा। लेकिन पैसे अभी से मायावती की हाथी से बड़ी गुल्लक में पहुंच गए।

इसे भी पढ़िए :  पश्चिम बंगाल में एक बार फिर आमने-सामने हो सकती है BJP और TMC
2 of 2Next
Use your ← → (arrow) keys to browse