पीएम नरेंद्र मोदी ने भ्रष्टाचार, कालाधन, आतंकवाद, जाली नोटों के गोरखधंधे के खिलाफ निर्णायक लड़ाई का ऐलान करते हुए मंगलवार की रात मध्यरात्रि से 500 रुपये और 1000 रुपये के नोटों की मान्यता खत्म होने का ऐलान किया है। जिसके बाद से चारो और इसी पर चर्चा हो रही है।
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने मोदी के इस फैसले का विरोध किया और इसे निर्मम एवं बिना सोच समझकर किया गया फैसला बताया। ममता ने इस फैसले को तुरंत वापस लेने की भी मांग की।
WITHDRAW THIS DRACONIAN DECISION
— Mamata Banerjee (@MamataOfficial) November 8, 2016
ममता ने एक और ट्वीट कर प्रधानमंत्री पर निशाना साधते हुए लिखा, पीएम अमीरों से विदेश में जमा कालाधन वसूलने का वादा नहीं पूरा कर पाए इसलिए इस नाकामी से ध्यान हटाने के लिए नाटक किया गया।
The PM could not get back the promised black money from abroad from the rich so a drama to divert his failure…
— Mamata Banerjee (@MamataOfficial) November 8, 2016
वहीं कांग्रेस के प्रवक्ता मनीष तिवारी ने पीएम को तुगलक करार दिया और ट्वीट कर कहा कि, ‘मोहम्मद बिन तुगलक ने 500/1000 रुपये के नोट रद्द कर दिए। इसके बाद देश की राजधानी दिल्ली से दौलताबाद ले जाई जाएगी। तुगलक की आत्मा पुनर्जीवित हो गई है।’
LOL-MOHMAD Bin Tughlak scraps 500/1000 Rupees notesNext capital of India will be shifted from Delhi to Daultabad.Tughlak’s spirit resurrects
— Manish Tewari (@ManishTewari) November 8, 2016
कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने कहा कि हम सरकार के इस कदम पर उनके साथ है। हम उम्मीद करते हैं कि ये कदम सार्थक होगा।
500 और 1000 रूपए को बंद करने को लेकर बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने मोदी सरकार के इस निर्णय का समर्थन किया और कहा कि इससे भ्रष्टाचार मिटाने में मददगार होगी। शाह ने ट्वीट कर कहा, ‘प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक बार फिर यह दिखाया है कि वह देश की जनता के प्रति बचनबद्ध हैं।
PM @narendramodi has yet again demonstrated his unwavering commitment to promises he made to people of India.
— Amit Shah (@AmitShah) November 8, 2016
उन्होंने कहा, ‘500 रुपये और 1000 रुपये के नोट अवैध करने के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के निर्णय से भ्रष्टाचार मिटाने में मदद मिलेगी।
This decision of PM @narendramodi is a surgical strike on menace of corruption and black money.
— Amit Shah (@AmitShah) November 8, 2016
राष्ट्रपति ने भी दिया समर्थन
राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने भी पीएम को इस फैसले का समर्थन किया और ट्वीट कर कहा कि सरकार का ये कदम पूरी तरह से सही है। इससे ब्लैक मनी पर रोक लगेगी।
#PresidentMukherjee welcomed bold step of Government of India which will help unearth unaccounted money & counterfeit currency
— President of India (@RashtrapatiBhvn) November 8, 2016
प्रधानमंत्री @narendramodi के इस अभूतपूर्व और दृढ़ निर्णय से निश्चय ही आतंकवाद, भ्रष्टाचार के लिए इस्तेमाल किये जा रहे काले धन पर रोक लगेगी।
— ShivrajSingh Chouhan (@ChouhanShivraj) November 8, 2016
मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को इस ऐतिहासक कदम पर बधाई दी है। उन्होंने ट्वीट कर कहा कि इससे देश को करप्शन मुक्त बनाने में मदद मिलेगी।
काला धन और भ्रष्टाचार मुक्त भारत के निर्माण में हम सब भारतवासी देश के कर्मठ प्रधानमंत्री श्री @narendramodi के साथ हैं।
— ShivrajSingh Chouhan (@ChouhanShivraj) November 8, 2016