500-1000 के नोट बंद: कांग्रेस ने दी मिली जुली प्रतिक्रिया, ममता ने बताया ड्रामा

0
500

पीएम नरेंद्र मोदी ने भ्रष्टाचार, कालाधन, आतंकवाद, जाली नोटों के गोरखधंधे के खिलाफ निर्णायक लड़ाई का ऐलान करते हुए मंगलवार की रात मध्यरात्रि से 500 रुपये और 1000 रुपये के नोटों की मान्‍यता खत्‍म होने का ऐलान किया है। जिसके बाद से चारो और इसी पर चर्चा हो रही है।

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने मोदी के इस फैसले का विरोध किया और इसे निर्मम एवं बिना सोच समझकर किया गया फैसला बताया। ममता ने इस फैसले को तुरंत वापस लेने की भी मांग की।

ममता ने एक और ट्वीट कर प्रधानमंत्री पर निशाना साधते हुए लिखा, पीएम अमीरों से विदेश में जमा कालाधन वसूलने का वादा नहीं पूरा कर पाए इसलिए इस नाकामी से ध्यान हटाने के लिए नाटक किया गया।

वहीं कांग्रेस के प्रवक्ता मनीष तिवारी ने पीएम को तुगलक करार दिया और ट्वीट कर कहा कि, ‘मोहम्मद बिन तुगलक ने 500/1000 रुपये के नोट रद्द कर दिए। इसके बाद देश की राजधानी दिल्ली से दौलताबाद ले जाई जाएगी। तुगलक की आत्मा पुनर्जीवित हो गई है।’

कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने कहा कि हम सरकार के इस कदम पर उनके साथ है। हम उम्मीद करते हैं कि ये कदम सार्थक होगा।

इसे भी पढ़िए :  नोटबंदी पर सदन की कार्यवाही बाधित करने के बहाने तलाश रहा है विपक्ष: वेंकैया

500 और 1000 रूपए को बंद करने को लेकर बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने मोदी सरकार के इस निर्णय का समर्थन किया और कहा कि इससे भ्रष्टाचार मिटाने में मददगार होगी। शाह ने ट्वीट कर कहा, ‘प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक बार फिर यह दिखाया है कि वह देश की जनता के प्रति बचनबद्ध हैं।

उन्होंने कहा, ‘500 रुपये और 1000 रुपये के नोट अवैध करने के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के निर्णय से भ्रष्टाचार मिटाने में मदद मिलेगी।

राष्ट्रपति ने भी दिया समर्थन

इसे भी पढ़िए :  विशाल डडलानी ने मोदी पर बोला हमला, नोटबंदी फैसले को बताया मज़ाक

राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने भी पीएम को इस फैसले का समर्थन किया और ट्वीट कर कहा कि सरकार का ये कदम पूरी तरह से सही है। इससे ब्लैक मनी पर रोक लगेगी।

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को इस ऐतिहासक कदम पर बधाई दी है। उन्होंने ट्वीट कर कहा कि इससे देश को करप्शन मुक्त बनाने में मदद मिलेगी।

इसे भी पढ़िए :  घबराने की ज़रूरत नहीं! अब ATM से निकाल पाएंगे 2000 रूपए के नोट