नई दिल्ली। उरी आतंकी हमले को लेकर सरकार पर हमला तेज करते हुए कांग्रेस ने शुक्रवार(23 सितंबर) को रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल के इस्तीफे की मांग की और कहा कि वे अपना काम सही तरीके से करने में ‘‘नाकाम’’ रहे हैं।
कोझिकोड में भाजपा की राष्ट्रीय परिषद की बैठक शुरू होने के बीच कांग्रेस ने भाजपा से कहा कि वह राष्ट्रीय सुरक्षा की स्थिति को लेकर आत्मचिंतन करे। पर्रिकर और डोभाल के बारे में पूछे गए सवालों के जवाब में कांग्रेस प्रवक्ता टॉम वडक्कन ने कहा कि वे अपना काम सही तरीके से करने में नाकाम रहे हैं।
कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अपने राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार और रक्षा मंत्री की जिम्मेदारी तय करनी चाहिए। अब तक कांग्रेस सिर्फ पर्रिकर के इस्तीफे की मांग कर रही थी।