नोटबंदी पर मुशर्रफ ने की मोदी की तारीफ, फैसले को बातेबताया एतिहासिक

0
मुशर्रफ

पीएम मोदी के नोटबंदी फैसले को अपने ही सिर्फ देश में ही नहीं बल्कि दूसरे देशों में भी काफी सराहा जा रहा है। भारत और पाकिस्तान के बीच चलती तीखी तल्ख के बीच पाक के पूर्व राष्ट्रपति जनरल परवेज मुशर्रफ ने कलेधन पर नकेल कसने के लिए मोदी के नोटबंदी के फैसले को एतिहासिक करार दिया है।

इसे भी पढ़िए :  मथुरा में शुरू हुई आरएसएस की समन्वय बैठक, मोहन भागवत और अमित शाह भी मौजूद

जनरल मुशर्रफ ने  तमिल टेलीविज़न चैनल ‘थांति’ को दिये इंटरव्यू में कहा, ‘जहां तक नोटबंदी के फैसले की बात है, मैं व्यक्तिगत तौर पर इसे अच्छा कदम मानता हूं।’ यह पूछने पर कि पड़ोसी देश से नकली नोट की शिकायत पर श्री मोदी ने नोटबंदी का यह कदम उठाया। उन्होने कहा, ‘मैं सोचता हूं कि यह खास तौर पर कालाधन है जो पाकिस्तान की नकली मुद्रा नहीं है।’

इसे भी पढ़िए :  "किसान भव्य शादियों के लिए लोन लेते हैं, नोटबंदी ने ऐसी फिजूलखर्ची बंद की"

गौरतलब है कि पिछले कई दिनों से उरी आतंकी हमले के बाद से दोनों देशों के बीच काफी गहमागहमी चल रही है।

इसे भी पढ़िए :  अखिलेश का विवादित बयान, 'कालाधन अर्थव्यवस्था को बचाता है'