आज देश की पहली महिला प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी का जन्मदिन है। इंदिरा गांधी का जन्मदिन 19 नवंबर 1917 को गांधी परिवार में हुआ था। 99वीं जयंती के मौके पर उन्हें देशभर में याद किया जा रहा है। कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने अपनी दादी को याद करते हुए यादगार तस्वीर ट्विटर पर पोस्ट की है। राहुल ने तस्वीर को ट्वीट कर साथ में कैप्शन दिया है, ‘इंदिराजी को याद कर रहा हूं। एक योद्धा, क्रांतिकारी, दृढ़ निश्चयी, संवेदनशील और बलिदान देने वाली महिला। मेरी दादी, मेरी दोस्त और मुझे हमेशा राह दिखाने वाली रोशनी।’
Remembering Indiraji:a warrior,a revolutionary,a woman of conviction,compassion & sacrifice.My grandmother,my friend,my ever guiding light pic.twitter.com/IcpKGNsdd7
— Office of RG (@OfficeOfRG) November 19, 2016