नंदिता के पास कैसे पहुंचा ओम पुरी का मोबाइल? इन 3 सवालों के जवाब उठा सकते हैं मौत से पर्दा!

0
ओम पुरी

दिग्गज अभिनेता ओम पुरी की मौत से पर्दा उठाने के लिए मुंबई की ओशिवारा पुलिस लगातार अपनी कोशिश में जुटी है। पुलिस को सबसे पहले बॉडी की फ़रेंसिक रिपोर्ट का इन्तजार है, जिससे मौत की असली वजह का पता लगाया जाएगा। पुलिस लगातार ओम पुरी के करीबी और साथ काम करने वालों के बयान बार-बार ले रही है। कुछ लोगों के बयान अभी भी बाकी हैं। पुलिस को ओम पुरी के मोबाइल की भी तलाश थी, जो मौत के बाद से ही गायब था। पुलिस को शक था कि जरूर मोबाइल में कुछ ऐसा छिपा हो सकता है जो जांच में ब़ड़ा मददगार साबित हो सकता है। आखिरकार काफी मशक्कत के बाद पुलिस को ओम पुरी का मोबािल फोन मिल गया।

इसे भी पढ़िए :  पत्नी ने किया डीजे पर डांस, पुलिसवाले ने मार दी गोली

पहला सवाल 

ओमपुरी का मोबाइल उनकी पत्नी नंदिता के पास से बरामद हुआ है। लेकिन गौर करने वाली बात ये है कि नंदिता पहले पुलिस को गुमराह करती रही हैं। पुलिस के बार-बार पूछने पर भी उन्होंने मोबाइल की बात नहीं बताई थी। आखिरकार पुलिस ने लोकेशन ट्रेस कर नंदिता के पास से मोबाइल बरामद किया। सवाल ये है कि आखिर नंदिता ने ऐसा क्यों किया। क्यों उसने ओम पुरी का फोन अपने पास छिपाकर रखा।

इसे भी पढ़िए :  देश में एक साथ हो सकते है लोकसभा और विधानसभा चुनाव!

दूसरा सवाल 

यही नहीं नंदिता ने जब पुलिस को ओम पुरी का मोबाइल फोन लौटाया तो उसे फॉरमेट कर दिया था। सवाल एक बार फिर खड़ा होता है कि आखिर क्यों किया नंदिता ने ऐसा ? मोबाइल में ऐसा क्या छिपा था जो नंदिता ने पुलिस को फोन देने से पहले ही उसे फॉर्मेट कर दिया। ?

तीसरा सवाल 

सबसे अहम सवाल ये है कि आखिर नंदिता के पास ओम पुरी का मोबाइल फोन कैसे पहुंचा ? जबकि मौत के वक्त ओम पुरी घर में अकेले थे। और मौत वाली रात उनका फोन उनके पास था। ऐसे में नंदिता के पास ये फोन कैसे पहुंच गया। ये भी एक बड़ा सवाल है।

इसे भी पढ़िए :  पति को सेक्स से इनकार करना भी बन सकता है तलाक की वजह

खैर, मामला जो भी हो फिलहाल पुलिस ने नंदिता के खिलाफ अभी तक सख्ती से कार्रवाई नहीं है। फिलहाल पुलिस मोबाइल की कॉल डिटेल और बाकी चीज़ें खंगाल रही है। क्योंकि ओशीवारा पुलिस के लिए मोबाइल इस जांच का सबसे अहम हिस्सा है। ओम पुरी की मौत के पीछे क्या मिस्ट्री छिपी है, इसका सबको बेसब्री से इंतजार है।