नोटबंदी के बाद बैंकों में जमा हुए 4 लाख करोड़ का काला धन

0
प्रतिकात्मक फोटो।
Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse

नई दिल्ली। पीएम नरेंद्र मोदी द्वारा 8 नवंबर 2016 को किए गए नोटबंदी के एलान के बाद केंद्र का अनुमान है कि बैंकों में पुराने नोट के रूप में जितनी राशि जमा हुई, उसमें से लगभग तीन से चार लाख करोड़ रुपये काला धन हो सकता है।

इसे भी पढ़िए :  Idea-Vodafone के विलय से 25,000 लोगों की नौकरी खतरे में!

सरकार के मुताबिक, इसका मतलब यह है कि इस राशि पर लोगों ने टैक्स नहीं चुकाया है और उसे किसी तरह बैंक में जमा कर दिया है। इसलिए अब आयकर विभाग ऐसे लोगों की पहचान कर उन्हें नोटिस भेजने की तैयारी कर रहा है, जिन्होंने टैक्स चोरी कर भारी भरकम धनराशि बैंकों में जमा कराई है।

इसे भी पढ़िए :  GDP में आई गिरावट

वित्त मंत्रालय के सूत्रों के अनुसार, नोटबंदी की घोषणा के बाद देशभर में महज 50 दिन में ही 60 लाख से अधिक बैंक खातों में दो लाख रुपये से अधिक जमा हुए हैं। इस तरह इन खातों में करीब 7.34 लाख करोड़ रुपये जमा हुए हैं।

इसे भी पढ़िए :  97 पर्सेंट बैन करंसी बैंकिंग सिस्टम में लौटी, कालेधन पर कई चौंकाने वाले खुलासे

आगे पढ़ें, सहकारी बैंकों पर नजर

Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse