10 आतंकियों ने मिलकर ऐसे की लेफ़्टिनेंट उमर फैयाज की हत्या !

0
उमर फैयाज

शहीद लेफ्टिनेंट उमर फैयाज की हत्या के मामले में एक बड़ा खुलासा हुआ है. खबरिया वेबसाइट न्यूज18 इंडिया पर छपी खबर के मुताबिक 10 आतंकियों ने मिलकर उमर फैयाज की हत्या की थी. इन आतंकियों में हिजबुल मुजाहिदीन और लश्कर-ए-तयैबा के आतंकी शामिल हैं. साथ ही ये भी पता चला है कि फैयाज की हत्या करने वाले आतंकियों ने शोपियां में पुलिसवालों से हथियार छीने थे. इसके बाद उन्होंने फैयाज का अपहरण कर उसकी हत्या की थी.

इसे भी पढ़िए :  अमेरिका से अजीत डोभाल को आया फोन, कहा आतंकवाद के मुद्दे पर पाकिस्तान झुकने को तैयार!

जिस जगह पर फैयाज का शव पाया गया वहां हत्या की जानकारी देने वाले को ईनाम देने के पोस्टर भी लगाए गए हैं. बता दें कि मंगलवार रात को आतंकियों ने लेफ्टिनेंट उमर फैयाज को एक शादी से लौटते वक्त अगवा करके गोली मार दी थी. बाद में गोलियों से छलनी उनकी बॉडी चौक पर फेंक दी गई थी.

इसे भी पढ़िए :  उरी में तैनात ब्रिगेडियर के तबादले पर रहस्य, आर्मी ने किया खंडन

फैयाज गांव में काफी लोकप्रिय थे. गांव के लड़के उन्हें आदर्श मानते थे. माना जा रहा है कि मुख्यधारा में कश्मीरी युवाओं को जाने से रोकने के लिए आतंकियों ने ये नापाक हरकत की. फैयाज को मंगलवार की रात घर से अगवा किया गया था. फैयाज राजपूताना राइफल्स में लेफ्टिनेंट थे. वे अखनूर में तैनात थे. फैयाज का परिवार कश्मीर घाटी के कुलगाम का रहने वाला है. उनके पिता सेब की खेती करते हैं.

इसे भी पढ़िए :  फेसबुक पर 'माशा अल्लाह' का कमेंट करना हराम