भारत की महान गायिका लता मंगेशकर , उनकी बहन आशा भोंसले और संगीतकार ए.आर रहमान पर राष्ट्रगान के अनादर का आरोप लगा है। इन तीनों के खिलाफ शिकायत गृह मंत्रालय में भेजी गई है।भारत की महान गायिका लता मंगेशकर , उनकी बहन आशा भोंसले और संगीतकार ए.आर रहमान पर राष्ट्रगान के अनादर का आरोप लगा है। इन तीनों के खिलाफ शिकायत गृह मंत्रालय में भेजी गई है। गृह मंत्रालय ने इसे सुप्रीम कोर्ट को रेफर कर दिया है। साथ ही मंत्रालय ने ये भी कहा कि शिकायत के कानूनी पहलुओं की जांच के बाद कानून के अनुसार कार्रवाई की जाए। अब सुप्रीम कोर्ट जल्द ही इस मामले की सुनवाई कर सकता है।
दैनिक भास्कर की खबर के मुताबिक शिकायत दर्ज कराने वाला कोई और नहीं बल्कि एक समाजिक कार्यकर्ता उल्हास पीआर है। पीआर ने बताया कि 13 अगस्त 2016 को डीडी नेशनल पर सुबह 11 बजे राष्ट्रगान प्रसारित हुआ। लता मंगेशकर, आशा भोंसले और ए.आर रहमान समेत कई गायकों ने इसे गाया। आरोप है कि इन्होंने राष्ट्रगान तय समय से अधिक में गाया और कई शब्दों का गलत उच्चारण भी किया। जबकि नियम ये कहते हैं कि राष्ट्रगान से मूल स्वरूप में ना तो बदलाव किया जा सकता है और ना ही आप इसे तय से कम समय में गा सकते हैं। जाने-अंजाने ऐसा करना राष्ट्रगान का अनादर माना जाता है।
शिकायत करने वाले उल्हास को गृह मंत्रालय ने पत्र भेजकर बताया है कि उनकी शिकायत सुप्रीम कोर्ट के रजिस्ट्रार को भेजी गई है।
अगर लता, आशा और रहमान पर दोष साबित हुआ तो क्या सज़ा मिलेगी। अगले स्लाइड में पढ़ें –