भारत रत्न अवार्ड से सम्मानित महान गायिका लता मंगेशकर , उनकी बहन आशा भोंसले और संगीतकार ए.आर रहमान पर राष्ट्रगान के अनादर का दोष साबित हुआ तो बहुत मुमकिन है कि उन्हें इसके लिए दंडित भी किया जा सकता है। ऐसा आरोप साबित होने पर दोषी व्यक्ति को छह महीने की कैद और जुर्माने मकी सज़ा का प्रावधान है।
हालांकि अगर ये गलती जानबूझ कर ना की गई हो, तो इसमें माफी मांगकर बचाव संभव है। राष्ट्रगान गलत गाने वाला आरोपी अगर अपराध को स्वीकार कर अदालत में माफी मांग लेता है तो कोर्ट उसे माफ भी कर सकता है।
आपको बता दें कि इससे पहले भी कई नामचीन सितारे राष्ट्रगान के अपमान के मामले में फंसते रहे हैं। इससे कुछ महीने पहले ही बॉलिवुड अभिनेत्री सनी लियोनी पर भी ऐसा ही मामला दर्ज किया गया था।
राष्ट्रगान के नियमों के मुताबिक इस मूल स्वरूप में गाते वक्त 52 सेकेंड में पूरा किया जाता चाहिए। 50 सेकेंड से कम और एक मिनट से ज्यादा में राष्ट्रगान का अनादर समझा जाता है। इसके मूल स्वरूप से और शब्दों से छेड़छाड़ भी अपराध है।