लोकसभा चुनाव से पहले से ही बीचेपी यह कहती आई है कि पीएम मोदी का सीना छप्पन इंच का है लेकिन जब सरहद पर तैनात शहीदों की तादात बढ़ने लगी तो एक पूर्व सैनिक की बीवी ने ही पीएम को एक पत्र के साथ 56 इंच की ब्रा भेज दी। शहीद की पत्नी सुमन काजला ने जिला सैनिक बोर्ड कार्यालय में पहुंचकर 56 इंच की इस ब्रा और पत्र को सौंपा।
ब्रा के साथ पत्र के रूप में दिए गए ज्ञापन में सुमन ने प्रधानमंत्री को याद दिलाया गया है कि चुनाव से पहले जब मथुरा के हेमराज का सिर काटकर पाकिस्तानी सैनिक ले गए थे तो उन्होंने तत्कालीन प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह पर तंज कसा था कि पाकिस्तान को लव लैटर भेजने से कुछ नहीं होगा, उसे उसी की जुबान में जवाब देना होगा।
इस पत्र में सुमन ने कहा कि पिछले कई दिनों से जम्मू-कश्मीर में आतंकियों द्वारा सैनिकों को बेइज्जत किए जाने की घटनाएं हो रही हैं। महिला ने कहा है कि चुनाव से पहले वह बड़े-बड़े दावे कर रहे थे। कश्मीर में सैनिक लगातार मर रहे हैं और सरकार व मंत्री केवल निंदा करने के बाद चुप हो जाते हैं।
अगली स्लाइड में पढ़ें बाकी की खबर