ये हैं लेफ्टिनेंट उमर फयाज के हत्यारे, पुलिस ने जारी किए पोस्टर

0
उमर फयाज

इंडियन आर्मी ऑफिसर उमर फयाज के हत्यारों की पहचान हो गई है। जम्मू और कश्मीर पुलिस ने फयाज की हत्या को अंजाम देने वाले 3 संदिग्ध हिजबुल मजाहिदीन आतंकियों की तस्वीर जारी करते हुए उनकी खबर देने वाले को इनाम देने का भी ऐलान किया। इन आतंकियों की तस्वीर के साथ पोस्टर शोपियां में चस्पा कर दिए गए हैं।

पुलिस ने बताया कि लेफ्टिनेंट उमर फयाज की हत्या करने वाले ग्रुप में शामिल रहने वाले संदिग्ध आतंकियों के नाम हैं- इश्फाक अहमद ठोकर, गयास-उल-इस्लाम और अब्बास अहमद भट। इससे पहले गुरुवार को सुरक्षा एजेंसियों ने लेफ्टिनेंट फयाज की हत्या को अंजाम देने वाले 6 आतंकियों की पहचान होने का दावा किया था।

इसे भी पढ़िए :  गुजरात के गृहमंत्री पर चले जूते, देखें वीडियो

राजपुताना राइफल्स के ऑफिसर, 22 साल के फयाज की एक रिश्तेदार के घर से अगवा करने के बाद हत्या कर दी गई थी। फयाज दक्षिण कश्मीर के शोपियां जिले के रहने वाले थे और वह कुलगाम में अपने रिश्तेदार की शादी में गए हुए थे। कश्मीरी किसान के बेटे फयाज ने दिसबंर 2016 में आर्मी जॉइन की थी।

सुरक्षा एजेंसियों से मिली जानकारी के मुताबिक इस हत्या का मास्टरमाइंड आतंकी अब्बास अहमद भट एक अन्य हत्या के मामले में पांच साल जेल की सजा भी काट चुका है। सितंबर 2016 में बेल पर बाहर आने के बाद से वह फरार है। अब्बास जब पहली बार गिरफ्तार हुआ था तब वह कॉलेज में फर्स्ट इयर में था। उसका गांव लेफ्टिनेंट फयाज के गांव से कुछ ही दूरी पर है। अन्य दो आतंकियों के बारे में कहा जा रहा है कि वे आतंकी संगठन में ज्यादा पुराने नहीं हैं और वह आतंकी गतिविधियों में यह पिछले एक-डेढ़ साल से ही ऐक्टिव हैं।

इसे भी पढ़िए :  बिहार में दिखे ISIS के पोस्टर, जानें क्या है इसका मतलब