कश्मीर में तीर्थयात्रियों की बस पर हमला, 15 घायल

0
अमरनाथ

कश्मीर में बूढ़ा अमरनाथ की यात्रा पर जा रहे लोगों की बस पर हमला हुआ है। इस हमले में 15 लोग घायल हो गए। इनमें से ज्यादातर श्रद्धालू थे जो कि बूढ़ा अमरनाथ के दर्शन के लिए जा रहे थे। बूढ़ा अमरनाथ कश्मीर के पुंछ सेक्टर में पड़ता है। हमला उसी के रास्ते में शनिवार (13 अगस्त) रात 8 बजे के करीब हुआ। फिलहाल यह साफ नहीं है कि हमला किस चीज से किया गया था लेकिन माना जा रहा है कि बस पर ग्रेनेड फेंका गया था। बस उस वक्त बस स्टैंड पर खड़ी थी। ये लोग उसी रात जम्मू से वहां पहुंचे थे और अगली सुबह बूढ़ा अमरनाथ के लिए अपनी यात्रा शुरू करने वाले थे।

इसे भी पढ़िए :  बम धमाके में सीआरपीएफ का जवान घायल

दो लोगों को पकड़ा गया: पुलिस को ब्लास्ट के पीछे दो लोगों पर शक था। दोनों को पकड़ लिया गया है। इसमें से एक का नाम गुलाम अब्बास है और दूसरे का लियाकत अली। दोनों एक टाटा सूमो गाड़ी से वहीं से निकलकर जा रहे थे जहां पर ब्लास्ट हुआ। ब्लास्ट भी उसी वक्त हुआ था जब उनकी गाड़ी वहां से निकलकर गई। पिछले हफ्ते बॉर्डर वाले इलाके में कुछ पोस्टर भी लगे मिले थे। उनपर हिंदू लोगों को जान से मारने की धमकी दी गई थी। साथ ही कश्मीरी पंडितों और आरएसएस (RSS) के लोगों को कश्मीर छोड़कर जाने के लिए भी कहा गया था। यह ब्लास्ट प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के उस बयान के बाद हुआ है जिसमें कहा गया था कि कश्मीर के साथ-साथ पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (POK) भी भारत का ही हिस्सा है।

इसे भी पढ़िए :  फारूक अब्दुल्ला का भड़काऊ बयान: 'आजादी और अपने हक के लिए कुर्बानी दे रहे हैं आतंकी'

फिलहाल इलाके की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। स्वतंत्रता दिवस के मद्देनजर टाइट सिक्योरिटी के बीच ऐसा ब्लास्ट कैसे प्लान किया गया यह फिलहाल साफ नहीं है। वहीं पूरा कश्मीर हिजबुल मुजाहिदीन के कमांडर बुरहान वानी के एनकाउंटर के बाद से उबल रहा है। वहां कर्फ्यू लगे एक महीने से ज्यादा हो चुका है।

इसे भी पढ़िए :  ‘केंद्र की तरफ से वादे पूरा नहीं करने के कारण कश्मीर में अशांति है’