84 वर्षीय बुजुर्ग ने अपनी बचत पूंजी में से सेना को डोनेट किये 1 करोड़ रूपए

0
बुजुर्ग

आपने कई बार सिलेब्रिटीज और बड़े कारोबारियों द्वारा लाखों-करोड़ों के दान की ख़बरे पर खूब सुनी होंगी। लेकिन इस बार एक साधारण बुजुर्ग अपनी जिंदगीभर की बचत दान कर रहा है, ऐसा शायद ही आपने पहले कभी सुना हो। 84 साल के रिटायर्ड बुजुर्ग बैंक कर्मी ने जीवनभर की बचत पूंजी में से एक करोड़ रुपये नैशनल डिफेंस फंड को डोनेट कर दिए।

इसे भी पढ़िए :  फिर दहला पाकिस्तान, आत्मघाती हमले में 4 आर्मी जवान समेत 6 की मौत

 

गुजरात के भावनगर के रहने वाले 84 वर्षीय जनार्दन भट्ट एसबीआई  से क्लर्क के पद से रिटायर हुए हैं जनार्दन ने सीमा पर आर्मी जवानों के शहीद होने की खबरें देखीं और देखा कि कैसे देश के सामने पाकिस्तान द्वारा किया जा रहा आतंक असुर बनकर खड़ा है। यह सब देखने-समझने के बाद उन्होंने भारतीय सेना के लिए कुछ करने का सोचा और नैशनल डिफेंस फंड को एक करोड़ रुपये डोनेट कर दिए।

इसे भी पढ़िए :  हैदराबाद में भारी बारिश: CM की निगरानी में चल रहा ऑपरेशन, सेना और NDRF ने संभाला मोर्चा

 

जनार्दन ने अपनी कमाई से काफी बचत की थी और उन्होंने कई फंडों में निवेश भी किया था, जिससे उन्हें अच्छे रिटर्न मिले। बुजुर्ग जनार्दन ने अपनी पूरी जिंदगी लोगों की मदद करने की। एसबीआई में नौकरी के दौरान बतौर यूनियन लीडर भी जनार्दन ने अपने सहकर्मियों की समस्याएं सुलझाईं।

इसे भी पढ़िए :  मायावती को वोटर, चुप रहता है लेकिन चुनाव परिणाम में सबको चौंकाता है

 

यह पहली बार नहीं है जब उन्होंने इतनी बड़ी रकम कहीं डोनेट की हो। इससे पहले भट्ट और उनके सहकर्मी ने किसी की मदद के लिए 54 लाख रुपये डोनेट किए थे।