कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी और यूपी के सीएम अखिलेश के बीच दोस्ती की नींव मजबूत हो रही है। यूपी में किसान यात्रा के दौरान राहुल गांधी ने अखिलेश को समझदार और मेहनती लड़का बोला था। साथ ही ये भी कहा था कि अगर अखिलेश चाहेंगे तो वो यूपी में बार-बार आना चाहेंगे। अखिलेश की तारीफ में राहुल ने जो कसीदे पढ़े उसके बाद अब सीएम अखिलेश भी राहुल का समर्थन करते दिखाई दे रहे हैं।
कांग्रेस के युवराज राहुल गांधी के ‘खून की दलाली’ वाले बयान पर जब हर तरफ उनकी आलोचना हो रही थी, तो सीएम अखिलेश उनके पक्ष में खड़े नजर आए। कुछ दिनों पहले लखनऊ में आयोजित एक कार्यक्रम में अखिलेश ने कांग्रेस उपाध्यक्ष के बयान का एक तरह से समर्थन करते हुए कहा था कि राहुल ने बोला है, तो सोच समझकर ही कहा होगा। इसके पीछे उन्हें कुछ न कुछ जानकारी जरूर होगी।
इस दौरान अखिलेश, राहुल से अपने अच्छे रिश्ते बताने से भी नहीं चूके। कहा, ‘ कांग्रेस का पता नहीं, पर राहुल जी से हमारे अच्छे संबंध हैं।’ अब बयान के सियासी मायने भी निकाले जा रहे हैं। अखिलेश इससे पहले भी राहुल की तारीफ कर चुके हैं।
अगले स्लाइड में पढ़िए – राहुल और अखिलेश की दोस्ती क्या रंग ला सकती हैं। साथ ही देखिए वीडियो जिसमें अखिलेश और राहुल एक दूसरे की तारीफ करते नज़र आ रहे हैं।