दिल्ली
कोकराझार में हमले में संलिप्त होने के संदिग्ध एनडीएफबी (एस) के एक उग्रवादी को आज असम के नलबाड़ी जिले से गिरफ्तार किया गया। हमले में 14 लोग मारे गए थे।
गुप्त सूचना के आधार पर सेना आौर पुलिस की संयुक्त टीम ने एनएच 31 पर गणेश मंदिर चौक के पास एक बस से उग्रवादी को गिरफ्तार किया और उससे 7 . 65 एमएम का पिस्तौल, चार गोलियां ओर कुछ दस्तावेज बरामद किए गए।
पुलिस ने दावा किया कि उग्रवादी की पहचान बोडोलैंड बोरो के रूप में हुई है और वह बालाजान तिनैली बाजार में पांच अगस्त को हुए हमले से जुड़ा हुआ था।
पुलिस ने कहा कि उग्रवादी कोकराझार जिले के धुरमोपुर गांव का रहने वाला है और कोकराझार से गुवाहाटी जा रहा था।