नाबालिग ने रची थी खुद के अपहरण की साजिश, बाद में मिली लाश, जानिए किसने की हत्या

0
नाबालिग

मध्यप्रदेश के गुना में इस माह की 18 तारीख से लापता नाबालिग हेमंत मीना का अधजला शव मिला है. मृतक के दोस्त हनी दुबे द्वारा हत्या करना कबूल करने पर पुलिस ने उसकी निशानदेही पर कैंट क्षेत्र के खेजरा रोड स्थित जंगल से नाबालिग का शव बरामद किया. इस मामले में एक अन्य आरोपी लोकेश लोधा अब भी फरार है.

कैंट थाने के टीआई आशीष सप्रे से प्राप्त जानकारी के अनुसार जल संसाधन विभाग में कार्यरत अतर सिंह मीना के इकलौते पुत्र हेमंत मीना ने अपनी जरुरतों को पूरा करने के लिए खुद के ही अपहरण की की साजिश रची थी. इसमें उसके साथियों हनी दुबे, लोकेश लोधा और ऋतिक मीना (सभी नाबालिग हैं) ने भी साथ दिया.

इसे भी पढ़िए :  गुजरात में दलित आंदोलन का असर, जगह-जगह मरी पड़ीं हैं गायें, कोई नहीं दफनाने वाला

12 दिन पहले गाड़ी खरीदने का बहाना करते हुए अपनी मां से 40 हजार रुपए लेकर हेमंत घर से दोस्त हनी के साथ निकला फिर कभी वापिस नहीं लौटा. इकलौते बेटे के लापता होने के बाद माता-पिता ने पुलिस अधीक्षक से गुहार लगाई. गुमशुदगी के मामले में परिजनों ने शुरू से ही हनी दुबे पर शक जाहिर किया था. पुलिस ने जब हनी से सख्ती से पूछताछ की तो उसने पूरी कहानी बता दी.

इसे भी पढ़िए :  पटना के IGIMS ने कर्मचारियों से पूछा- क्या आप वर्जिन हैं

दरअसल मृतक हेमंत ने दोस्तों के साथ खुद के अपहरण की साजिश रची थी. लेकिन मृतक के पिता द्वारा 50 लाख की राशि देने में असमर्थता जताने पर दोस्तों में फूट पड़ गई और आरोपियों ने हेमंत को शराब पिलाने के बाद सिर पर बोतल मारकर हत्या कर दी और लाश को ठिकाने लगाने के लिए जला दिया.

इसे भी पढ़िए :  योगी आदित्यनाथ नहीं हैं 'प्रेम विवाह' के विरोधी, लेकिन इस बात के हैं सख्त खिलाफ!