बीजेपी सांसद विनय कटियार राम मंदिर को लेकर अपनी टिप्पणी के चलते एक बार फिर से सुर्खियों में आ गए हैं। उन्होने अयोध्या में एक जनसभा को संबोधित करते हुए ये बात कही है। एएनआई न्यूज एजेंसी के मुताबिक उन्होंने यह भी कहा कि राम मंदिर बनकर रहेगा। आयोश्य में आज(सोमवार) को पांचवे चरण की वोटिंग जारी है।
वहीं यह पहली बार नहीं है जब विनय कटियार ने पहली बार राम मंदिर का मुद्दा उठाया है। इससे पहले भी वह राम मंदिर पर ऐसे ही बयान दे चुके हैं। हाल ही में उन्होंने एक फैजाबाद में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा था कि यदि अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण नहीं किया गया तो इसके विरुद्ध प्रचंड आंदोलन किया जाएगा। उस दौरान उन्होंने राम मंदिर को तीन तरह से बनाए जाने की बात कही थी। कटियार ने कहा था, “पहला तरीका कोर्ट राम मंदिर बनाने की मंजूरी दे। दूसरा तरीका यह है कि संसद में राम मंदिर के लिए कानून बनाकर इसे पास कराया जाए और तीसरा तरीका देश की आम जनता से राम मंदिर बनाने के लिए सहमति लें।”