अयोध्या में बोले बीजेपी सांसद विनय कटियार, ‘विकास, रोजगार, शिक्षा सब है लेकिन राम मंदिर के बिना सब बेकार’

0
विनय कटियार
फाइल फोटो
Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse

बीजेपी सांसद विनय कटियार राम मंदिर को लेकर अपनी टिप्पणी  के चलते एक बार फिर से सुर्खियों में आ गए हैं। उन्होने अयोध्या में एक जनसभा को संबोधित करते हुए ये बात कही है। एएनआई न्यूज एजेंसी के मुताबिक उन्होंने यह भी कहा कि राम मंदिर बनकर रहेगा। आयोश्य में आज(सोमवार) को पांचवे चरण की वोटिंग जारी है।

इसे भी पढ़िए :  पश्चिम बंगाल में गायों की गणना करेगा भाजपा समर्थित संगठन

 

वहीं यह पहली बार नहीं है जब विनय कटियार ने पहली बार राम मंदिर का मुद्दा उठाया है। इससे पहले भी वह राम मंदिर पर ऐसे ही बयान दे चुके हैं। हाल ही में उन्होंने एक फैजाबाद में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा था कि यदि अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण नहीं किया गया तो इसके विरुद्ध प्रचंड आंदोलन किया जाएगा। उस दौरान उन्होंने राम मंदिर को तीन तरह से बनाए जाने की बात कही थी। कटियार ने कहा था, “पहला तरीका कोर्ट राम मंदिर बनाने की मंजूरी दे। दूसरा तरीका यह है कि संसद में राम मंदिर के लिए कानून बनाकर इसे पास कराया जाए और तीसरा तरीका देश की आम जनता से राम मंदिर बनाने के लिए सहमति लें।”

इसे भी पढ़िए :  पोस्टर में तेजस्वी का 'बाहुबली' अवतार
Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse