नमाज ना पढ़ने वालों पर होगी खुफिया नज़र, PoK के चीफ जस्टिस का बयान -‘पढ़ें नामज, पाएं प्रमोशन’

0
PoK

पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर यानी PoK के चीफ जस्टिस ने अपने कोर्ट के कर्मचारियों को आदेश दिया है कि ज्यादा वेतन और प्रमोशन चाहिए तो नियमित रूप से समय पर नमाज़ अदा करें। साथ ही कहा कि काम भी पूरी ईमानदारी से करें। नए चीफ जस्टिस इब्राहिम जिया ने शनिवार को ही पद संभाला है। खुद शपथ लेने के बाद जिया ने कोर्ट के सभी कर्मचारियों को शपथ दिलाई। पाकिस्तान की अदालत में ऐसा पहली बार हुआ है।

इसे भी पढ़िए :  दक्षिण अफ्रीका: भारतीयों पर नस्ली टिप्पणी करने वालों पर गरमाई सत्तारूढ़ पार्टी

जस्टिस इब्राहिम PoK के 12वें चीफ जस्टिस हैं। अपने आदेश में उन्होंने कहा है कि अब से तन्ख्वाह में तरक्की और इज़ाफा कर्मचारियों के नियमित समय पर नमाज़ अदा करने पर निर्भर होगा। इस आदेश के मुताबिक कोर्ट के सभी कर्मचारियों के लिए नमाज अदा करना जरूरी कर दिया है।

इसे भी पढ़िए :  क्रूरता: पाकिस्तान में दो भाइयों ने चाकू घोंपकर निकाली बहन की आंखें

नामज अदा न करने वालों पर खुफिया नज़र 

जस्टिस जिया ने कहा कि वे खुद नमाज की सदारत करेंगे। कौन नमाज़ पढ़ रहा है और कौन नहीं इसके लिए खुफिया तौर पर हर किसी पर नज़र रखी जाएगी। हालांकि नज़र रखने का तरीका नहीं बताया गया है। मुस्लिमों को पांच वक्त की नमाज पढ़ना जरूरी बताया गया है।

इसे भी पढ़िए :  अमेरिकी सांसद ने कहा- जब तक पाक आतंकियों के खिलाफ कार्रवाई नहीं करता उसे 1 डॉलर भी नहीं मिलना चाहिए