भूकंप का त्रासदी झेल चुके नेपाल की जमीन सोमवार सुबह एक बार फिर से दहल गई। खबरों के अनुसार यहां सुबह भूकंप के झटके महसूस किए गए। रिक्टर स्कैल पर इसकी तीव्रता 5.0 मापी गई है। फिलहाल इससे किसी तरह के नुकसान की खबर नहीं है लिकन झटको के बाद डर के मारे लोग अपने घरों से बाहर निकल आए। भूकंप का केंद्र रामेछाप के निकट सतह के 20 किमी नीचे बताया जा रहा है। ज्यादा जानकारी का इंतजार है।
































































