ट्रैफिक सिपाही ने की सुषमा स्वराज को किडनी दान करने की पेशकश

0
फोटो: साभार

नई दिल्ली। विदेश मंत्री सुषमा स्वराज की किडनी फेल होने की खबर सुनने के बाद भोपाल में ट्रैफिक पुलिस के जवान गौरव डांगी ने स्वराज को किडनी देने की पेशकश की है। उनका ब्लड ग्रुप भी मैच हो गया है।

यातायात सिपाही गौरव सिंह डांगी (26) ने कहा कि मैं सुषमा जी को अपनी एक किडनी दान करना चाहता हूं। डांगी ने सुषमा स्वराज को ट्विटर पर भी किडनी दान देने की पेशकश करते हुए लिखा कि मैं आपको किडनी डोनेट करना चाहता हूं और मेरा ब्लड ग्रुप ‘ओ पॉजीटिव’ है।

इसे भी पढ़िए :  कश्मीर में फिर आतंकी हमला, सेना ने इलाके को घेरा, तलाशी अभियान जारी

आपको बता दें कि सुषमा स्वराज सात नवंबर से किडनी फेल होने की वजह से एम्स में भर्ती हैं और उनका डायलिसिस किया जा रहा है। यह जानकारी गुरुवार को खुद सुषमा ने ट्वीट करके दी थी।

उन्होंने ट्वीट में बताया कि ‘मैं किडनी फेल होने की वजह से एम्स में भर्ती हूं। अभी डायलिसिस पर हूं। किडनी ट्रांसप्लांट के लिए टेस्ट किए जा रहे हैं। भगवान कृष्ण आशीर्वाद देंगे।’

इसे भी पढ़िए :  महाराष्ट्र में गायों की हत्या करने आरोप में पांच लोग गिरफ्तार

डांगी ने कहा कि जब मुझे पता चला कि उनकी किडनी खराब है और उन्हें डोनर की तलाश है, तो मुझे उनके स्वास्थ्य की चिंता होने लगी। यदि डॉक्टरी जांच के बाद मेरी किडनी उन पर प्रतिरोपण के लिए सही पाई जाती है, तो मैं सुषमा जी को अपनी एक किडनी दान कर दूंगा।

इसे भी पढ़िए :  गुजरात HC का फैसला, 'शादी कर सकती है नाबालिग मुस्लिम लड़की, लिव-इन कॉन्ट्रैक्ट नहीं'

उन्होंने कहा कि ‘सुषमा जी एक अच्छी नेता हैं और हमें उनकी अच्छी सेहत की जरूरत है, इसीलिए मैंने उन्हें अपनी किडनी देने की पेशकश की है। उन्होंने बताया कि मैं उनके (सुषमा) काम से प्रभावित हूं। वह हमारी विदेश मंत्री हैं और अच्छी नेता हैं। इसलिए मैंने उनको किडनी देने का फैसला लिया और ट्विटर के माध्यम से पेशकश भी की है।