‘ओलंपिक 2024 में 50 पदक जीतने का लक्ष्य’

0
फोटो: साभार

नई दिल्ली। रियो ओलंपिक में भारतीय दल के खराब प्रदर्शन के बाद हरकत में आई सरकार 2024 के ओलंपिक खेलों में 50 पदक जीतने का लक्ष्य निर्धारित किया है। सरकार ने गुरुवार(17 नवंबर) को बताया कि नीति आयोग ने भविष्य में 2024 के ओलंपिक खेलों में 50 पदक जीतने का लक्ष्य निर्धारित किया है।

इसे भी पढ़िए :  दो क्रिकेट बोर्ड के बीच आपसी समझौते से खेली जाती है द्विपक्षीय सीरीज : आईसीसी

लोकसभा में रत्न लाल कटारिया के सवाल के लिखित जवाब में खेल मंत्री विजय गोयल ने कहा कि नीति आयोग ने ‘आओ खेलें’ नामक एक पुस्तिका का प्रकाशन किया है, जिसमें भविष्य के 2024 के ओलंपिक खेलों में 50 पदक जीतने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है।

इसे भी पढ़िए :  इंदौर टेस्ट: अश्विन की फिरकी में फंसी कीवी टीम, सीरीज पर टीम इंडिया का 3-0 से कब्जा

उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय खेल विकास विधेयक का प्रारूप पर इस समय विभिन्न हितधारकों के साथ परामर्श किया जा रहा है। सरकार इसे शुरू करने के लिए आवश्यक कदम उठा रही है।

इसे भी पढ़िए :  NSG पर भारत को मिला अमेरिका का साथ