‘ओलंपिक 2024 में 50 पदक जीतने का लक्ष्य’

0
फोटो: साभार

नई दिल्ली। रियो ओलंपिक में भारतीय दल के खराब प्रदर्शन के बाद हरकत में आई सरकार 2024 के ओलंपिक खेलों में 50 पदक जीतने का लक्ष्य निर्धारित किया है। सरकार ने गुरुवार(17 नवंबर) को बताया कि नीति आयोग ने भविष्य में 2024 के ओलंपिक खेलों में 50 पदक जीतने का लक्ष्य निर्धारित किया है।

इसे भी पढ़िए :  चीनी विशेषज्ञ ने कहा कभी भी हो सकता है भारत-चीन के बीच युद्ध

लोकसभा में रत्न लाल कटारिया के सवाल के लिखित जवाब में खेल मंत्री विजय गोयल ने कहा कि नीति आयोग ने ‘आओ खेलें’ नामक एक पुस्तिका का प्रकाशन किया है, जिसमें भविष्य के 2024 के ओलंपिक खेलों में 50 पदक जीतने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है।

इसे भी पढ़िए :  भारत की कारवाई से डरा पाकिस्तान, पाक उच्चायुक्त बोले बिना शर्त भारत से बातचीत को तैयार

उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय खेल विकास विधेयक का प्रारूप पर इस समय विभिन्न हितधारकों के साथ परामर्श किया जा रहा है। सरकार इसे शुरू करने के लिए आवश्यक कदम उठा रही है।

इसे भी पढ़िए :  पीएम मोदी और प्रचंड के बीच मुलाकात, पढ़िए दोनों में क्या कुछ हुई बात ?