भारत और इंग्लैंड के बीच चल रहे राजकोट टेस्ट का दूसरे दिन ने ठोस शुरुआत की। दिन का खेल खत्म होने तक भारत ने बिना कोई विकेट खोए 63 रन बना लिए थे। भारत के सलामी बल्लेबाज मुरली विजय 25 और गौतम गंभीर 28 रन बनाकर वापिस लौटे। आखिरी सत्र में भारत ने धीमा मगर सधा हुआ खेल दिखाया और 23 ओवर में 63 रन जोड़े।
इससे पहले इंग्लैड की पारी 160वें ओवर में बाद 537 रन पर सिमटी। दिन की शुरुआत में मोइन अली (117) ने अपना शतक पूरा कर पवेलियन लौटे किया। इसके बाद स्टोक्स ने एक छोर संभाले रखा मगर जॉनी बेयरस्टो (46), क्रिस वोक्स (4) और आदिल राशिद (5) पवेलियन लौट गए। बेन स्टोक्स ने भी शानदारी 128 रनों की पारी खेलते हुए टीम का स्कोर 500 के पार पहुंचाया। दूसरे दिन इंग्लैंड के बल्लेबाजों मे जमकर चौके-छक्के बरसाए और भारतीय गेंदबाजों के हौंसले पस्त कर दिए।
भारत की रही ठोस शुरूआत बनाए 63 रन
भारतीय फील्डरों ने भी जमकर कैच टपकाए। पहले सत्र के 30 ओवर में 139 रन बने और 2 विकेट गिरे। दूसरे सत्र में इंग्लैंड ने 87 रन बनाए, जबकि 4 विकेट गंवाए। इस मैच में भारत की वापसी बेहद मुश्किल नजर आ रही है। इंग्लैंड के बॉलर्स ने भारतीय सलामी जोड़ी को खासा तंग किया, मगर गंभीर-विजय की जोड़ी ने संयम बनाए रखा और रन बनाने के लिए खराब गेंद का इंतजार किया।
अगले पेज पर पढ़िए आगे की खबर-