India vs England, राजकोट टेस्ट में दूसरे दिन के अंत तक भारत ने बनाए 63 रन

0
63
Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse

भारत और इंग्लैंड के बीच चल रहे राजकोट टेस्ट का दूसरे दिन ने ठोस शुरुआत की। दिन का खेल खत्म होने तक भारत ने बिना कोई विकेट खोए 63 रन बना लिए थे। भारत के सलामी बल्लेबाज मुरली विजय 25 और गौतम गंभीर 28 रन बनाकर वापिस लौटे। आखिरी सत्र में भारत ने धीमा मगर सधा हुआ खेल दिखाया और 23 ओवर में 63 रन जोड़े।

इसे भी पढ़िए :  बढ़ते तनाव के चलते 200 भारतीय हिन्दू श्रद्धालुओं की पाकिस्तान यात्रा रद्द

इससे पहले इंग्लैड की पारी 160वें ओवर में बाद 537 रन पर सिमटी। दिन की शुरुआत में मोइन अली (117) ने अपना शतक पूरा कर पवेलियन लौटे किया। इसके बाद स्टोक्स ने एक छोर संभाले रखा मगर जॉनी बेयरस्टो (46), क्रिस वोक्स (4) और आदिल राशिद (5) पवेलियन लौट गए। बेन स्टोक्स ने भी शानदारी 128 रनों की पारी खेलते हुए टीम का स्कोर 500 के पार पहुंचाया। दूसरे दिन इंग्लैंड के बल्लेबाजों मे जमकर चौके-छक्के बरसाए और भारतीय गेंदबाजों के हौंसले पस्त कर दिए।

इसे भी पढ़िए :  चैम्पियंस ट्रॉफी : साउथ अफ्रीका ने भारत को दिया 192 रनों का आसान लक्ष्य

भारत की रही ठोस शुरूआत बनाए 63 रन
new2
भारतीय फील्डरों ने भी जमकर कैच टपकाए। पहले सत्र के 30 ओवर में 139 रन बने और 2 विकेट गिरे। दूसरे सत्र में इंग्लैंड ने 87 रन बनाए, जबकि 4 विकेट गंवाए। इस मैच में भारत की वापसी बेहद मुश्किल नजर आ रही है। इंग्लैंड के बॉलर्स ने भारतीय सलामी जोड़ी को खासा तंग किया, मगर गंभीर-विजय की जोड़ी ने संयम बनाए रखा और रन बनाने के लिए खराब गेंद का इंतजार किया।

इसे भी पढ़िए :  पहले वनडे में नहीं खेेलेंगे सुरेश रैना, वायरल बुखार से हैं पीड़ित

अगले पेज पर पढ़िए आगे की खबर-

Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse