रियो ओलंपिक:  बैंडमिंटन में श्रीकांत क्वार्टर फाइनल में, बाकी खेलों में आज भी निराशा हाथ लगी

0

दिल्ली

आज रियो ओलंपिक में भारत के लिए श्रीकांत के अलावा सभी ने निराश ही किया है। आज प्री क्वाटर फाइनल में जीतने के साथ ही किदाम्बी श्रीकांत भारत के ओलंपिक इतिहास में पुरूष एकल क्वार्टर फाइनल में पहुंचने वाले दूसरे खिलाड़ी बन गए। श्रीकांत अपने से उंची रैंकिंग वाले डेनमार्क के यान ओ योर्गेनसन को रियो बैडमिंटन स्पर्धा में सीधे गेमों में हराया।

दुनिया में 11वीं रैंकिंग वाले श्रीकांत ने 10वें दिन भारत का मनोबल बढाते हुए पुरूष एकल में अंतिम आठ में प्रवेश किया। चार साल पहले लंदन में पारूपल्ली कश्यप ने यह कारनामा किया था।

इसे भी पढ़िए :  शतक लगाने के बाद रो पड़े थे युवराज, वजह जानकर आप भी भावुक हो जाएंगे

महिलाओं की स्टीपलचेस में पदक की भारत की थोड़ी बहुत उम्मीद भी ध्वस्त हो गई जब ललिता बाबर नौ मिनट 22 . 74 सेकंड का समय निकालकर 10वें स्थान पर रही । यह उसके राष्ट्रीय रिकार्ड नौ मिनट 19.76 सेकंड से तीन सेकंड कम है।

दसवें स्थान पर रहने के बावजूद बाबर का प्रदर्शन ट्रैक और फील्ड में 1984 लास एंजीलिस ओलंपिक में 400 मीटर बाधा दौड़ में चौथे स्थान पर रहने वाली पीटी उषा के बाद भारत की ओर से सर्वश्रेष्ठ रहा।

इसे भी पढ़िए :  खेलों का महाकुंभ ओलंपिक 2016, रियो के माराकैना स्टेडियम में हुआ शुरू

इस बीच त्रिकूद में रंजीत महेश्वरी फाइनल तक पहुंचने में नाकाम रहे और 48 प्रतियोगियों में 30वें स्थान पर रहे। उनका सर्वश्रेष्ठ प्रयास 16.13 मीटर का रहा। केरल के इस एथलीट ने क्वालीफिकेशन अवधि के आखिरी दिन 11 जुलाई को इंडियन ग्रां प्री के जरिये क्वालीफाई किया था।

महिलाओं की 200 मीटर दौड़ में भारत की स्रबानी नंदा पांचवीं हीट में आठ प्रतियोगियों में छठे स्थान पर रही। उसने 23.58 सेकंड का समय निकाला जबकि उसका सर्वश्रेष्ठ व्यक्तिगत प्रदर्शन 23.07 सेकंड है। वह 72 प्रतियोगियों में 55वें स्थान पर रही।

इसे भी पढ़िए :  मिल्खा सिंह का रिकार्ड तोड़ने वाले धावक धर्मबीर सिंह डोप टेस्ट हुए फेल

बाकी खेलों में निराशा के बीच बैडमिंटन में भारत को अच्छी खबर मिली जब श्रीकांत ने 42 मिनट में योर्गेनसन को 21-19, 21-19 से हराकर खुद को पदक की दौड़ में बरकरार रखा।

दुनिया के 11वें नंबर के खिलाड़ी 23 वर्षीय श्रीकांत अब कल क्वार्टर फाइनल में दो बार के ओलंपिक चैम्पियन चीन के लिन डैन से भिड़ेंगे।