पाक पत्रकार की टीम इंडिया पर चुटकी, ‘घर में शेर, बाहर खरगोश जैसी है टीम इंडिया’, भारतीयों ने ऐसे दिया जवाब

0
इंडिया
Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse

जब भारत ने पांच मैचों की घरेलू टेस्‍ट सीरीज में इंग्‍लैंड को 4-0 से मात दी तो पूरा देश टीम इंडिया को बधाई देने में जुट गया। लेकिन भारत की इस एतिहासिक जीत पाकिस्तानी पत्रकार उमर कुरैशी को कुछ खास पसंद नहीं आयी। कुरैशी ने अपनी भड़ास निकलते हुए ट्वीट किया, “भारत ने घर में इंग्‍लैंड को 4-0 से हरा दिया- आह। घर में शेयर, बाहर खरगोश, यही है टीम इंडिया।” इसके बाद उन्‍होंने एक और ट्वीट में लिखा, “इंग्‍लैंड के खिलाफ 4-0 से सीरीज जीतने पर भारतीय मीडिया उन्‍मादित है। वे भूल गए कि यह घर की सीरीज है। जो कि Zzzzzzzzzzzzzz जैसी है।”

इसे भी पढ़िए :  पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर इमरान खान ने रचाई तीसरी शादी, जाने इस बार कौन बनी हैं उनकी बेगम?

 

 

जाहिर सी बात है कि भारतीय यूजर्स को उमर की यह ‘बकवास’ पसंद नहीं आई और उन्‍होंने भारी संख्‍या में उन्‍हें ट्रोल किया। एक यूजर ने लिखा, “एक पाकिस्‍तानी को क्‍या पता होगा कि घर में सीरीज जीतना किसे कहते हैं?” पाकिस्‍तान में आतंक के चलते कई साल से विदेशी टीमें दौरा नहीं करतीं। एक अन्‍य यूजर ने लिखा, “एक पाकिस्‍तानी का घरेलू सीरीज के बारे में बात करना वैसा ही है जैसे गंजा कंघी के बारे में बोले।”

इसे भी पढ़िए :  IPL-10 का आज चौथा दिन , राइजिंग पुणे और किंग्स इलेवन पंजाब के बीच होगा मुकाबला

अगली स्लाइड में पढ़ें खबर का बाकी अंश

Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse