इंडिया गेट पर फीफा यू-17 विश्व कप ट्रॉफी को देखने के लिए उमड़े ढाई लाख लोग

0

भारत में अक्टूबर में होने वाले फीफा अंडर-17 विश्व का खुमार बढ़ता ही जा रहा है। इसी का नतीजा है कि रविवार को जब इंडिया गेट पर विश्व कप ट्रॉफी को आम लोगों के दीदार के लिए रखा गया तो इसे देखने के लिए करीब 2.5 लाख लोग पहुंचे। विश्व कप की यह ट्रॉफी भारत में छह स्थानों पर प्रदशिर्त की जाएगी। दिल्ली के अलावा यह ट्रॉफी कोलकाता, गोवा, मुम्बई, कोच्चि, गुवाहाटी जाएगी। इन स्थानों पर विश्व कप के मैच खेले जाने हैं।

इसे भी पढ़िए :  चैंपियंस ट्रॉफी महामुकाबला: भारत-पाकिस्तान मैच में बने ये 10 बड़े रिकॉर्ड

Click here to read more>>
Source: india tv