टेस्ट में वर्ल्ड नंबर वन टीम इंडिया राजकोट के सौराष्ट्र क्रिकेट स्टेडियम में जारी 5 टेस्ट मैचों की सीरीज के पहले मैच में इंग्लैंड के खिलाफ 163 रन से पीछे है। चौथे दिन का खेल खत्म होने तक इंग्लैंड ने दूसरी पारी में बिना किसी नुकसान के 114रन बना लिए। कप्तान एलिस्टर कुक (46) और हसीब हमीद (62) नाबाद रहे। दिन के खेल के दूसरे सत्र में टीम इंडिया की पहली पारी 488 रन पर सिमट गई, जिससे इंग्लैंड को पहली पारी के आधार पर 49 रन की बढ़त हासिल हुई।
पहली पारी में 49 रन की बढ़त से उत्साहित इंग्लैंड की टीम ने दूसरी पारी की शानदार शुरुआत की। पहली पारी में 21 रन पर आउट हो गए कप्तान एलिस्टर कुक और पहला टेस्ट खेल रहे हसीब हमीद ने भारतीय गेंदबाजों का जमकर सामना किया। टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने पहली पारी के सबसे सफल गेंदबाज रवींद्र जडेजा सहित कई गेंदबाजों को आजमाया, लेकिन कोई सफलता नहीं दिला सका। कुक और हमीद के बीच 114 रन की साझेदारी हुई।
राजकोट टेस्ट में डेब्यू करने वाले इंग्लैंड 19 साल के ओपनर हसीब हमीद ने दूसरी ही पारी में फिफ्टी बनाकर अपने चयन को सही साबित कर दिया। हमीद ने 94 गेंदों में यह उपलब्धि हासिल की। हसीब हमीद के माता-पिता मूलतः भारत के रहने वाले हैं। वह गुजरात के भरूच में रहते थे। बाद में उनके पिता इस्माइल और मां ब्रिटेन में बस गए। हालांकि हसीब का जन्म ब्रिटेन के बॉल्टन, ग्रेटर मैनचेस्टर में हुआ था।