उन्होंने मैदान पर उतरते ही इस मैच में दो अनूठे रिकॉर्ड बना दिए थे। पहला वह 19 साल, 297 दिन की आयु में इंग्लैंड की ओर से डेब्यू करने वाले सबसे युवा ओपनर बन गए और उन्होंने लेन हटन का रिकॉर्ड तोड़ा, जिन्होंने 21 वर्ष 3 दिन की उम्र में टेस्ट पदार्पण किया था। दूसरा वह पिछले 67 साल में इंग्लैंड की ओर से डेब्यू करने वाले 20 साल की कम के दूसरे खिलाड़ी बने। हसीब हमीद 1949 में 18 साल की उम्र में टेस्ट पदार्पण करने वाले ब्रायन क्लोज के बाद 67 साल की अवधि में ऐसे दूसरे खिलाड़ी बन गए हैं, जिसने 20 साल से कम की उम्र में इंग्लैंड की टेस्ट कैप पहनी है। 1997 में बेन होलियोक को 19 साल की उम्र में यह अवसर मिला था।
टीम इंडिया ने पहली पारी में 488 रन बनाए, जिसमें चेतेश्वर पुजारा के 124 रन, मुरली विजय के 126 रन और आर अश्विन के 70 रनों का अहम योगदान रहा। कप्तान विराट कोहली ने 40 और विकेटकीपर ऋद्धिमान साहा ने 35 रन बनाए। चौथे दिन सुबह टीम इंडिया को पहला बड़ा झटका अजिंक्य रहाणे (13) के रूप में लगा, जबकि दूसरे विकेट के रूप में विराट कोहली (40) हिटविकेट हुए। इंग्लैंड की ओर से आदिल राशिद ने 4 विकेट, जफर अंसारी और मोईन अली ने दो-दो विकेट, जबकि स्टुअर्ट ब्रॉड और बेन स्टोक्स ने एक-एक विकेट लिया है।