ड्राइवर की लापरवाही ने ली 7 लोगों की जान, देवी के दर्शन को जा रहे थे भक्त

0
भक्त

मध्य प्रदेश के सतना जिले में शनिवार को सुबह देवी के दर्शन को जा रहे भक्त से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली पलट गई। इस हादसे में 7 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 13 से अधिक लोग घायल हो गए हैं। जानकारी के अनुसार सभी उत्तर प्रदेश के फतेहपुर से भक्त ट्रैक्टर ट्रॉली पर सवार होकर मैहर देवी के दर्शन करने जा रहे थे।

इसे भी पढ़िए :  मर के भी नहीं छोड़ूंगा तेरा पीछा, भूत बनकर आऊंगा

कलेक्टर ने 5-5 हजार रुपए देने की घोषणा की हादसे की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंचे बल ने घायलों को जिला चिकित्सालय भेजा, जहां उनका उपचार जारी है। सूचना मिलते ही कलेक्टर नरेश पॉल ने मृतकों के परिजनों को 5-5 हजार की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की है। वहीं, सीएम शिवराज सिंह चौहान ने प्रशासन को घायलों को हरसंभव मदद मुहैया कराने के निर्देश दिए।

इसे भी पढ़िए :  अपनी बेटी की शादी से बचाए पैसे, लोगों की मदद के लिए कराए CM राहत कोष में जमा

मृतकों में सोनम सिंह(16), योगेंद्र सिंह(21), प्रद्युम्न सिंह(12), ननकी देव सिंह(65), सुलेखा सिंह(30), गणेश कोरी(38) और राम दुलारी सेंगर (65) शामिल है। सभी मृतक फतेहपुर जिला, उत्तरप्रदेश के रहने वाले थे।

इसे भी पढ़िए :  आरजेडी-जेडीयू विवाद जारी, नीतीश कुमार ने आज बुलाई JDU विधायकों की बैठक