नई दिल्ली। दिल्ली के न्यू सीमापुरी इलाके से 6 साल पहले लापता हुआ सोनू आज भारत आएगा । केन्द्रीय मंत्री सुषमा स्वराज ने ट्विटर पर इसकी सूचना दी। जी हां सुषमा स्वराज ने 28 जून को ट्विट कर इसकी जानकारी दी थी। बताया जा रहा है कि सोनू को बिलकिश बानो नाम की बांग्लादेशी महिला अपहरण कर अपने साथ बांग्लादेश लेकर चली गई थी। सोनू की घर वापसी में बांग्लादेश के जमाल इब्नमूसा नाम के एक शख्स ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। गौरतलब है कि मई 2010 में बानो, सोनू के घर आई और उसके पिता महबूब से बोलीं कि,मेरा इस दुनिया में कोई नहीं है। उसके बाद सोनू के पिता ने उन्हें अपने घर में रहने की इजाजत दे दी। करीब 8-10 दिन बाद सोनू की मां माधुरी को बानो पर शक हुआ और उन उन्होंने बानो को घर से निकाल दिया। उसी शाम सोनू गायब हो गया और देर रात तक तलाशी के बाद भी उसका कोई सुराग नहीं मिला, जिसके बाद सोनू के परिजनों ने सीमापुरी थाने में उसके अपहरण का मामला दर्ज कराया गया था। बहरहाल सोनू के घर वापसी को लेकर पूरे परिवार में खुशियों का माहौल है।