अमरनाथ यात्रा का जायज़ा लेंगे केन्द्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह

0
Newly elected BJP President Rajnath Singh is garlanded by Muslim supporters at a felicitation function at party headquarters in New Delhi on Saturday. Photo By Parveen Negi

नई दिल्ली। 1 जुलाई को केन्द्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह का जम्मू कश्मीर दौरा तय किया गया है। राजनाथ सिंह ने घाटी में अमरनाथ यात्रा से पहले सुरक्षा इंतजामों का जायज़ा लेने का फैसला लिया है। राजनाथ सिंह ने घाटी में चल रहे हालात की समीक्षा करते हुए कहा कि इस समय वहां के हालात बेहद नाजुक हैं। ऐसे में जनता के मनोबल को बढ़ाने के लिए उनके बीच जाना बेहद जरूरी है। इस समीक्षा बैठक के बाद एक तीन सदससीय दल जम्मू-कश्मीर भेजा गया। इस दल में सीमा प्रबंधन सचिव सुशील कुमार, आंतरिक सुरक्षा के विशेष सचिव महेश कुमार, और कश्मीर मामलों के संयुक्त सचिव ज्ञानेश कुमार सम्मिलित थे। ये टीम पंपोर मामले कि रिपोर्ट सौंपने के लिए श्रीनगर में हालात का मुआयना करेगी। गौरतलब है की जम्मू-कश्मीर राष्ट्रीय राज मार्ग पर हुए हमले में सीआरपीएफ़ के आठ जवांन शहीद हो गए थे और 22 अन्य घायल हुए थे। राजनाथ सिंह की यात्रा को सफल बनाने के लिए सीआरपीएफ़ और बीएसएफ़ के महानिदेशक का जम्मू-कश्मीर पहुँचने का अनुमान है।

इसे भी पढ़िए :  अब बड़ों के लिए ही नहीं बच्चों के लिए भी हेलमेट पहनना हो सकता है ज़रूरी