अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में गुरुवार को बड़ा आतंकी हमला हुआ है। वहां पुलिस जवानों को ले जा रही बस पर आत्मघाती हमला किया गया, जिसमें कम से कम 40 लोगों की मौत की खबर है। तालिबान ने हमले की जिम्मेदारी ली है।
जानकारी के मुताबिक, पुलिस के जवानों को लेकर पांच बसों का काफिला वरदाक प्रांत से काबुल की ओर जा रहा था। तभी बस के निकट एक आत्मघाती हमलावर पहुंच गया और उसने खुद को उड़ा लिया। इस हमले में बड़ी संख्या में लोग घायल भी हुए हैं।