दिल्ली में अब पल्यूशन बेहद जानलेवा लेवल का नहीं रह गया है। मौसम वैज्ञानिकों ने बताया कि संडे के दिन कुछ जगहों पर तेज हवाएं चलीं। दोपहर को अच्छी धूप भी निकलने लगी है, जिससे प्रदूषित कणों की मात्रा पर भी असर पड़ रहा है। अगले दो दिनों में पल्यूशन का स्तर कम रहने की उम्मीद है क्योंकि आने वाले दो दिनों तक अच्छी रफ्तार से हवाएं चल सकती हैं। हवाएं चलने से पर्यावरण में मौजूद प्रदूषित कणों की मात्रा कम हो जाती है। मौसम की बदलती परिस्थितियों के कारण पल्यूशन में गिरावट दर्ज हुई है। संडे के दिन मिनिस्ट्री ऑफ अर्थ साइंसेज के प्रॉजेक्ट सफर में पीएम 2.5 का एवरेज लेवल 165 माइक्रो ग्राम क्यूबिक मीटर(एमजीसीएम) दर्ज हुआ। पीएम 2.5 का एवरेज लेवल 60 एमजीसीएम होता है। बीते दिनों की तुलना में यह काफी कम है। एक हफ्ते पहले तक पीएम 2.5 का लेवल 600 एमजीसीएम तक जा चुका था। लेकिन अब यह धीरे-धीरे कम होने लगा है। हालांकि अभी भी पल्यूशन का स्तर नॉर्मल से ज्यादा दर्ज हो रहा है, लेकिन यह बेहद जानलेवा और खतरनाक कैटिगरी तक नहीं दर्ज हो रहा है। संडे के दिन पीएम 10 का लेवल 311 एमजीसीएम दर्ज हुआ।