महिला ने बेटी की गला घोंटकर हत्या की, फिर खुद भी दी जान

0

पणजी: फ्रांस की एक महिला ने पणजी के नजदीक अंजुना गांव में गोद ली गई सात साल की बेटी की हत्या करने के बाद कथित रूप से खुदकुशी कर ली। अंजुना पुलिस थाने के निरीक्षक परेश नाईक ने बताया, ‘सेवेरिना फिग्वेइरेदो ने शुक्रवार को अपनी सात साल की बेटी की गला घोंटकर हत्या करने के बाद ब्लेड से अपने गले की नस काटकर खुदकुशी कर ली। उसने तीन साल पहले कर्नाटक की इस बच्ची को गोद लिया था।’

इसे भी पढ़िए :  चलती कार से बहू को फेंका -CCTV में कैद हुई घटना

उन्होंने कहा कि यह घटना उस समय प्रकाश में आई जब इस फ्रांसीसी महिला की एक मित्र उसके घर आई। सेवेरिना का पति फ्रांस गया था और घटना के समय महिला और उसकी बेटी घर में अकेली थीं।

इसे भी पढ़िए :  ब्रिक्स सम्मेलन के लिए गोवा पहुंचे PM मोदी

पुलिस अधिकारी ने कहा, ‘सेवेरिना द्वारा फ्रेंच भाषा में लिखा एक सुसाइड नोट उसके शव के पास पाया गया, जिसमें उसने लिखा था कि उसने यह कड़ा कदम इसलिए उठाया क्योंकि वह अवसादग्रस्त थी।’ नाईक ने कहा कि सेवेरिना एक पर्यटन वीजा पर गोवा में थी। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है और आईपीसी की संबद्ध धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है।

इसे भी पढ़िए :  बेटी सुहाना की बिकिनी वाली वायरल तस्वीर पर शाहरुख ने क्या कहा?