कांवड़ियों की गुंडागर्दी, CJM और सिपाही को दौड़ा दौड़ा कर पीटा, हालत गंभीर

0

बस्ती। सावन लगते ही कांवरियों का जत्था हर हर महादेव का नारा लगाते शिवालयों की ओर निकल पड़ा और जल चढ़ाने का सिलसिला शुरू हो गया। इसी बीच पुलिस, प्रशासन की व्यवस्था भी सवालों के घेरे में आ गई। क्योंकि कप्तानगंज थाना चौराहे पर कावड़ियों की गुंडागर्दी देख हर कोई हैरान रह गया कि कैसे आस्था की आड़ में कांवरियों ने बवाल काटा।

दरअसल, मामूली सी बात को लेकर सैकड़ों बवाली कावंड़िए गोरखपुर के जिला जज सीके कुलश्रेष्ठ की कार पर धावा बोल दिया, जिसमें जज गंभीर रूप से चोटिल हो गए, जबकि उनकी कार को कांवड़ियों ने तहस नहस कर दिया। इसके बाद स्थिति को नियंत्रित करने आ रहे एसडीएम पर धावा बोल दिया और एसडीएम के वाहन पर लाठी, डंडों की बरसात कर दी, हालांकि किसी तरह एसडीएम भागकर अपनी जान बचाए। इसके बाद सीओ की बोलेरो पर भी कांवड़ियों ने ईंट पत्थर बरसाए। मगर सीओ बाल बाल बच गए। लेकिन इसी बीच एक पुलिसकर्मी कांवड़ियों के बीच फंस गया, जिसे कांवड़ियों ने दौड़ा-दौड़ा कर पीटा और सिपाही अपनी जान बचाने के लिए बवाली कांवड़ियों से हाथ जोड़ता रहा। उसके बाद भागते हुए एक दुकान में छिपकर अपनी जान बचाई।

इसे भी पढ़िए :  पाकिस्तान के बाद कश्मीर पर चीन ने भी अड़ाई टांग, कहा- हिंसक झड़प ने बढ़ाई चिंता

वीडियो देखने के लिए यहां क्लिक करें

वहीं इस घटना में घायल हुए जज को स्थानीय लोगों ने तुरंत प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती कराया, जज पर हमले की सूचना मिलते ही डीएम और एसपी के हाथ पांव फूल गए और वे आनन फानन में अस्पताल पहुंचे। प्राथमिक उपचार के बाद जज को डीएम ने निजी वाहन से एएसपी और दो एसओ की निगरानी में फैजाबाद इलाज के लिए भेजा। वहीं कावंड़ियों का बवाल रूक-रूक कर अभी भी जारी है, हाई-वे पर किसी भी वाहन को देखकर बवाल मचाने वाले कांवड़िए उन पर टूट पड़ते हैं, भीड़ का फायदा उठाकर वे घटना को अंजाम देकर फरार हो जाते हैं।

इसे भी पढ़िए :  इस पक्षी के 16 सेकेंड का ये वीडियो अपको हैरान कर देगा

ऐसे में पुलिस के सामने सबसे बड़ी चुनौती ऐसे बवालियों की पहचान करने की है। बहरहाल डीएम ने इस मामले में कहा कि स्थिति अब कन्ट्रोल में है और बवाल करने वाले कांवड़ियों की पहचान कर उन पर कार्रवाई की जाएगी।

इसे भी पढ़िए :  फुटबॉल खेलने से इनकार करने पर लड़को ने टीचर को बेरहमी से पीटा