पेइचिंग : अगर आप अपने पति के एक्स्ट्रा मैरिटल अफ़ेयर से परेशान है तो ये खबर आपके लिए है। पति के प्रेम संबम्धों के परेशान महिलाएं इन दिनों ये चाइनीज तरीका खूब अपना रही हैं।चीन के कई शहरों में ‘मिस्ट्रेस डिस्पेलर’ कंपनियां इस तरह की सर्विस देती हैं। ये कंपनियां शादीशुदा आदमी के विवाहेतर संबंधों को खत्म करने का काम करती हैं। पति के प्रेम संबंधों से परेशान पत्नियां इस सर्विस के लिए मोटी रकम चुकाती हैं। फिर कंपनी की ओर से भेजा गया एक शख्स महिला के पति की प्रेमिका के साथ दोस्ती कर उसका भरोसा जीतता है और धीरे-धीरे उसे उसके प्रेमी से दूर कर विवाहेतर संबंध खत्म कर देता है। पिछले कुछ दशकों से चीन की अर्थव्यवस्था में तेजी आने के कारण विवाहेतर संबंध काफी आम हो गए हैं। ऐसे में इस तरह की सर्विस देने वाली कंपनियां भी बड़ी तादाद में सक्रिय हैं।
इस तरह की कितनी कंपनियां चीन में सक्रिय हैं इस बारे में ठीक-ठीक संख्या बता पाना मुश्किल है। वांग ने इस काम के लिए शंघाई में सर्विस देने वाली एक कंपनी को चुना। वह बताती हैं, ‘मुझे समझ नहीं आ रहा था कि मैं उस कंपनी पर भरोसा करूं या न करूं। फिर मुझे लगा कि इसके अलावा मेरे पास कोई विकल्प नहीं है। फिर मैंने इसे आजमाने का फैसला किया।’ वांग कहती हैं, ‘मुझे कोई परवाह नहीं कि मेरे पति की वह प्रेमिका अब कहां रहती है। मैं बहुत खुश हूं कि मेरे पति मेरे पास वापस लौट आए।’
वांग ने यह नहीं बताया कि इस सर्विस के लिए उन्होंने कितने पैसे दिए। वह इतना जरूर कहती हैं कि फीस चुकाने के लिए उन्हें अपने माता-पिता से मदद लेनी पड़ी। उधर जिस कंपनी की सेवा वांग ने ली, उसका कहना है कि उसने 2001 में शंघाई शहर से ही अपना काम शुरू किया था और अब वह 59 शहरों में सक्रिय है। ऐसी कंपनियां अपने टारगेट की निजी जिंदगी, उसके परिवार, दोस्तों, शिक्षा और नौकरी के बारे में पूरी जासूसी करती हैं। यह पता लगाया जाता है कि महिला पैसा, प्यार या फिर सेक्स, इन तीनों में से किसके लिए प्रेम संबंध कर रही है। इसके बाद एक काउंसलर को उस महिला के पास भेजा जाता है। यह काउंसलर उस महिला से दोस्ती कर लेता है और धीरे-धीरे उसे उसके शादीशुदा प्रेमी से दूर कर देता है।