मुंबई : सोशल मीडिया पर कई हॉट वीडियो अपलोड कर सुर्खियों में रह चुकीं पूनम पांडे ने इस बार फिर अपने फ़ैन्स के लिए एक वीडियो जारी किया है। हमेशा के तरह ये वीडियो भी काफ़ी हॉट है। इस वीडियो को शेयर करते समय पूनम ने लिखा है ‘नई वीडियो। यह गेम वीडियो कैसी है?’ वीडियो में पूनम बिकनी पहने हुए और एक विदेशी महिला के साथ एडल्ट गेम खेलती नजर आ रही हैं। आप भी देखिए पूनम का यह नया वीडियो।