रेलवे संपत्ति को नुकसान पंहुचाने के मामले में शाहरुख पर केस दर्ज

0
शाहरुख
फाइल फोटो
Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse

बॉलीवुड स्टार शाहरुख खान पर उनकी फिल्म ‘रईस’ के प्रमोशन के दौरान कोटा रेलवे स्टेशन पर रेलवे संपत्ति को नुकसान पहुंचाने के आरोप में मामला दर्ज किया गया है। इस बात की जानकारी एक GRP अधिकारी ने दी। रेलवे कोर्ट के निर्देश पर GRP ने मंगलवार रात शाहरुख के खिलाफ यह केस दर्ज किया।

रेलवे कोर्ट ने कोटा रेलवे स्टेशन पर स्टॉल लगाने वाले एक विक्रेता की अपील पर यह निर्देश दिया। अपनी शिकायत में विक्रम सिंह ने आरोप लगाया है कि 23 जनवरी को जब शाहरुख अपनी फिल्म के प्रमोशन के सिलसिले में कोटा रेलवे स्टेशन पहुंचे, तब वहां बड़ी संख्या में उनके प्रशंसक जमा हो गए। इसके कारण रेलवे स्टेशन पर काफी अफरातफरी मच गई।

इसे भी पढ़िए :  सेना प्रमुख सुहाग का आरोप, वीके सिंह ने गलत इरादे से किया प्रमोशन रोकने का प्रयास

विक्रम का यह भी आरोप है कि जब ट्रेन की कोच के दरवाजे पर खड़े थे, तब उन्होंने वहां जमा लोगों की ओर कुछ उछाला था। इसे लेने के लिए लोगों के बीच होड़ लग गई। इस हंगामे के कारण विक्रम की रेहड़ी पलट गई और उसपर रखे सामान को भी नुकसान पहुंचा। विक्रम का कहना है कि इस घटना में उन्हें भी चोट पहुंची। मालूम हो कि ‘रईस’ के प्रमोशन के सिलसिले में शाहरुख ने अगस्त क्रांति राजधानी एक्सप्रेस में मुंबई से दिल्ली तक का सफर किया था। उनकी एक झलक देखने के लिए बड़ी संख्या में लोग रास्ते में कई स्टेशनों पर पहुंच रहे थे।

इसे भी पढ़िए :  जानिए किशोर कुमार के जीवन की 10 दिलचस्प बातें, सदाबहार गीतों के साथ

बाकी की खबर पढ़ने के लिए अगली स्लाइड पर क्लिक करें 

Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse