दिल्ली: ACB ने स्वाति मालीवाल से की 2 घंटे तक पूछताछ

0
फाइल फोटो।

नई दिल्ली। दिल्ली महिला आयोग की प्रमुख स्वाति मालीवाल से गुरुवार(29 सितंबर) को उनके कार्यालय में भ्रष्टाचार निरोधक शाखा (एसीबी) द्वारा दो घंटे तक पूछताछ की गई। यह पूछताछ महिलाओं की समिति में भर्ती में कथित अनियमितताओं के संबंध में की गई।

इसे भी पढ़िए :  भ्रष्टाचार के मामले में स्वाति मालीवाल को कोर्ट ने भेजा समन

एसीबी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि एसीबी की पांच सदस्यीय टीम ने दोपहर करीब 3 बजे डीसीडब्ल्यू कार्यालय का दौरा किया और मालीवाल से करीब दो घंटे पूछताछ की।

इसे भी पढ़िए :  बापू के मुस्लिम भक्त को दफनाया नहीं गया, हुआ दाह-संस्कार

उल्लेखनीय है कि मालीवाल को एसीबी द्वारा 21 सितंबर को नोटिस जारी किया गया था और सूचित किया गया था कि 29 सितंबर को उनसे पूछताछ की जाएगी।

इसे भी पढ़िए :  मुरादाबादः मेयर उपचुनाव में बीजेपी की जीत, SP को 35 हजार वोट से हराया