इस नेतापुत्र से BSNL भी हार मान गया

0

मथुरा: पूर्व सांसद और आरएलडी अध्यक्ष चौधरी अजीत सिंह के बेटे जयंत चौधरी को BSNL ने डिफॉल्टर घोषित किया है।आरएलडी महासचिव जयंत चौधरी ने BSNL का बिल नहीं चुकाया है।दरअसल सांसद रहते हुए जयंत चौधरी एन-2 के विश्व लक्ष्मी नगर स्थित आवास में रहते थे।यहां जयंत चैधरी ने BSNL का कनेक्शन लिया था। जयंत ने टेलीफोन का इतेमाल तो जम कर किया लेकिन राजनैतिक प्रभाव के चलते सरकारी पैसा जमा नहीं किया। जयंत को इस फोन का 22542 रुपये का बिल भरना था, जो की अब तक नहीं दिया गया है। कई नोटिस के बाद भी राशि जमा नहीं करने पर विभाग ने लंबे इंतज़ार के बाद तंग आकर उनको डिफॉल्टर घोषित कर दिया है।

इसे भी पढ़िए :  जल्लीकट्टू पर बैन के खिलाफ तमिलनाडु बंद, अनशन पर एआर रहमान

Jayant Choudhary
बताया जाता है कि जिस आवास में लैंड लाइन कनेक्शन लिया गया था, उस आवास में जयंत चौधरी के जीजा विक्रम सिंह भी रहते हैं।मथुरा आने के बाद जयंत अपनी पत्नी चारू के साथ विश्व लक्ष्मी नगर के इसी आवास में रहते हैं। उन्होने अपने दोनों लोकसभा चुनाव भी इसी आवास से लड़े थे।

इसे भी पढ़िए :  आज गोमती रिवर फ्रंट पर CM योगी, अधिकारियों के साथ करेंगे समीक्षा बैठक