कश्मीर का ये वीडियो देख कर आप दहल जाएंगे

1

एक खौफ़नाक वीडियो सामने आया है। दावा किया जा रहा है कि ये वीडियो कश्मीर का है।ये वीडियो देखकर हमारा दावा है कि आप डर जाएंगे। वीडियो में आर्मी के कुछ जवान गश्त पर दिखाई दे रहे है। अचानक उन्हे एक मकान के मलवे से किसी के चीखने की आवाज़ सुनाई देती है।वीडियो में सेना के लोग पहले तो मलवे में फ़ंसे आदमी को निकालने की कोशिश करते हुए दिखाई दे रहे हैं, अचानक सेना के लोग मलवे में दबे उस आदमी को गोली मार देते हैं। सोशल साइट्स पर ये वीडियी वायरल हो चुका है। आप भी देखिए ये खौफ़नाक वीडियो –

इसे भी पढ़िए :  चीन पर विपक्ष संग बैठक आज