तेज हवाओं की वजह से गिरा राजधानी का पल्यूशन लेवल

0
2 of 2Next
Use your ← → (arrow) keys to browse

इसका नॉर्मल लेवल 100 एमजीसीएम होता है। प्रॉजेक्ट सफर के मुताबिक अगले दो दिनों में पीएम 2.5 और पीएम 10 का लेवल और भी गिरने लगेगा। दिल्ली में मौसम में आए बदलाव से पल्यूशन की मात्रा कम हुई है। साथ ही, अभी घना कोहरा भी नहीं छा रहा है। जब घना कोहरा छाएगा और हवा की रफ्तार कम हो जाएगी तो इसके कारण एक बार फिर हवा में मौजूद प्रदूषित कणों का स्तर बढ़ सकता है। क्योंकि हवा में मौजूद प्रदूषित कण कोहरे में मौजूद नमी के कणों के साथ मिलकर उसे प्रदूषित कर देते हैं, जिससे पल्यूशन की मात्रा बढ़ने लगती है। इससे एनवायरनमेंट में स्मॉग भी छा जाता है। फिलहाल अगले दो दिनों तक इस तरह के मौसम के पैटर्न के दर्ज होने की आशंका कम है। सेंट्रल पल्यूशन कंट्रोल बोर्ड (सीबीसीबी) के नैशनल एयर क्वॉलिटी इंडेक्स में हफ्ते पहले डेंजर लेवल पर पीएम 2.5 और पीएम 10 का स्तर दर्ज हो रहा था। संडे को कई पल्यूशन मॉनिटरिंग स्टेशनों में पल्यूशन का लेवल डेंजर लेवल से कम दर्ज हुआ है।

इसे भी पढ़िए :  दिल्ली में चिकनगुनिया का प्रकोप, अब तक 5 की मौत
2 of 2Next
Use your ← → (arrow) keys to browse