बिहार में गुंड़ाराज: पत्रकार की सरेआम गोली मारकर हत्या, खनन माफियाओं से मिल रही थी धमकिया

0
मर्डर

बिहार में एक बार फिर पत्रकार की दिनदहाड़े गोली मारकर की हत्या। बिहार के सासाराम स्थित अमरा तलाव में शनिवार को बाइक सवार बदमाशों ने एक पत्रकार की दिनदहाड़े हत्या कर दी। पत्रकार का नाम धर्मेंद्र सिंह था। धर्मेंद्र दैनिक अखबार के रिपोर्टर थे।

पुलिस के मुताबिक, बदमाशों ने पत्रकार धर्मेंद्र सिंह पर उस वक्त हमला किया, जब वह एक दुकान पर चाय पी रहे थे। बाइक सवार बदमाशों ने धर्मेंद्र के शरीर में तीन गोलियां दागी। वारदात को अंजाम देने के बाद बदमाश वहां से फरार हो गए। स्थानीय लोगों की मदद से धर्मेंद्र को फौरन सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। हालत गंभीर होने की वजह से उन्हें वाराणसी रेफर कर दिया गया लेकिन रास्ते में ही धर्मेंद्र की मौत हो गई। जिसके बाद पुलिस मामले की जांच में जुटी है। जानकारी के मुताबिक, धर्मेंद्र सासाराम में अवैध खनन के माफियाओं के निशाने पर थे।

इसे भी पढ़िए :  सासाराम में कोर्ट के बाहर धमाका, 1 की मौत, 3 घायल

गौरतलब है कि इसी साल मई में बिहार में पत्रकार राजदेव रंजन की बेरहमी से हत्या कर दी गई थी। सीवान के बाहुबली पूर्व सांसद शहाबुद्दीन भी पत्रकार राजदेव रंजन की हत्या के मामले में आरोपी हैं। मामले के तूल पकड़ते ही पत्रकार राजदेव रंजन हत्याकांड की जांच सीबीआई को सौंप दी गई थी।

इसे भी पढ़िए :  तेजस्वी यादव बने बिहार के 'मोस्ट डिमांडिंग बैचलर', 44 हजार लड़कियों ने भेजा शादी का प्रस्ताव