फेसबुक की सबसे बड़ी चूक, 20 लाख जिंदा लोगों को मृत बताकर दे डाली श्रद्धांजलि!

0
फेसबुक

फेसबुक की एक बड़ी ग़लती सामने आई है। दरअसल, शुक्रवार को जब यूजर्स ने फेसबुकम में लॉग इन किया तो सभी हैरान हो गए। यूजर्स के होमपेज प्रोफाइल पर एक मेमोरियल बैनर नज़र आ रहा था। जुकरबर्ग के अलावा फेसबुक ने तकरीबन 20 लाख लोगों को भी मृत घोषित कर दिया था। इसके साथ ही उसने सभी को श्रद्धांजली देना भी शुरू कर दिया।

फेसबुक ने गलती से कुछ व्यक्तियों को मृत घोषित कर दिया लेकिन बाद में उसने अपनी गलती स्वीकार करते हुए इसे एक ‘भयानक त्रुटि’ बताया।

इसे भी पढ़िए :  पीएम मोदी बने सोशल मीडिया के हीरो, बराक ओबामा को छोड़ा पीछे

फेसबुक के प्रवक्ता ने एएफपी को बताया, ‘‘बहुत थोड़े समय के लिए, श्रद्धांजलि के आशय वाला संदेश कुछ व्यक्तियों के फेसबुक एकाउंट पर पोस्ट हो गए थे।’’ उन्होंने कहा, ‘‘यह एक भयानक त्रुटि थी, जिसे हमने ठीक कर लिया है।’’ मीडिया की खबरों में कहा गया था कि श्रद्धांजलि वाले करीब 20 लाख संदेश लोगों की प्रोफाइल में पोस्ट हो गए जिसके बाद फेसबुक ने कल खेद प्रकट करते हुए इस भूल को जल्द से जल्द ठीक करने की बात कही थी।

सर्च इंजन लैंड के एडीटर डैनी सुलिवान ने ट्विटर के एक संदेश लिखा था। ‘‘उफ्फ, फेसबुक पर खुद को जीवित दिखाने के लिए मुझे फेसबुक लाइव को इस्तेमाल करना चाहिए था।’’ गौरतलब है कि फेसबुक का लाइव फीचर वीडियो के जरिए रियल टाइम में लोगों से बातचीत करने का जरिया है।

 गलती से पोस्ट होने वाले श्रद्धांजलि संदेश में एक प्रपत्र का लिंक भी था, जिसे फेसबुक पर अन्य लोगों की प्रोफाइल में डाल कर मरने वाले व्यक्ति को आनलाइन श्रद्धांजलि दी जा सकती है।
कैसे हुई इतनी बड़ी भूल ?
जानकारों की माने तो ये एक ऑनलाइन बग था। जिसकी वजह से फेसबुक सभी यूजर्स को डेड डिक्लेयर कर रहा था। फेसबुक ने इस भूल के लिए अपने यूज़र्स से माफी मांगी और बताया कि अब यह परेशानी ठीक हो चुकी है। इस मामले पर सर्च इंजन लैंड के एडीटर डैनी सुलिवान ने ट्विटर के एक संदेश लिखा। अपने ट्वीट में डैनी ने लिखा, उफ्फ, फेसबुक पर खुद को जीवित दिखाने के लिए मुझे फेसबुक लाइव को इस्तेमाल करना चाहिए था। बता दें कि फेसबुक का लाइव फीचर वीडियो के जरिये रियल टाइम में लोगों से बातचीत करने का जरिया है।

इसे भी पढ़िए :  जब सीएम योगी के खिलाफ FB पर पोस्ट हुई आपत्तिजनक कविता, तो पढ़िये- आगे क्या हुआ?