सीरिया में विद्रोहियों को फिर मिली बढ़त, सरकारी हमलों में 25 की मौत

0
सीरिया

 

दिल्ली:

सीरिया के मध्य प्रांत हामा में विद्रोहियों और जिहादियों ने सरकार समर्थक बलों से जबर्दस्त लड़ाई की और देश में सयुंक्त राष्ट्र के दूत ने चेतावनी दी कि और कहा कि लोगों को शहरों से जबरन खाली करवाया जा सकता है।

इसे भी पढ़िए :  डोनाल्ड ट्रंप ने चुराया मोदी का नारा, 'अबकी बार ट्रंप सरकार'

सीरियन ऑब्जवेटरी फॉर ह्यूमन राइट्स ने कहा है कि सरकारी बलों के हवाई हमलों में बच्चों समेत कम से कम 25 नागरिक मारे गए। यह लड़ाई विपक्ष के कब्जे वाले इदलिब प्रांत के दक्षिण में हामा में चल रही है।

इसे भी पढ़िए :  आतंकवाद की बुराई का खात्मा पाकिस्तान के अस्तित्व के लिए जरूरी: नवाज शरीफ

जिहादियों और सुन्नी इस्लामवादियों समेत सरकार विरोधी समूहों ने हवाई अड्डे पर अपना कब्जा फिर से जमाने के लिए सोमवार को हामा में जबर्दस्त आक्रामक कार्रवाई की। इसी हवाई अड्डे से सरकार समर्थक हेलीकॉप्टर उड़ान भरते हैं।

इसे भी पढ़िए :  गृहयुद्ध में हालिया विजय मिलने पर सीरियाई राष्ट्रपति ने सहयोग के लिए ईरान को बधाई दी