
पति ने लगाई eBay पर पत्नी की बोली, कीमत जानकर रह जाएंगे हैरान

ऑनलाइन ई-कॉमर्स वेबसाइट eBay पर एक युवक ने अपनी ही पत्नी की सेल का विज्ञापन दे दिया। जिसके बाद यह मामला खुब चर्चा में है।
दरअसल इंग्लैंड के जोकर सिमन ओ केन नाम के युवक ने अपनी पत्नी लिएंड्रा की तस्वीर के साथ eBay वेबसाइट पर एक ऐड डालकर बोली लगाई। जिसके बाद विज्ञापन देने के दो दिनों के भीतर ही उसकी पत्नी के लिए साइट पर बोली 65, 880 पाउंड तक पहुंच गई है। जोकर सिमन ओ केन पेशे से एक टेलिकॉम इंजिनियर है।
दो बच्चों के पिता सिमन ने ई-बे पर दिए ऐड में अपनी पत्नी को बेचने के कारण भी बताए हैं। सिमन का कहना है कि लिएंड्रा एक समर्पित पत्नी की भूमिका नहीं निभा रही हैं। जिस वजह से उसे अच्छा नहीं लग रहा। ई-बे पर दिए विज्ञापन में सिमन ने अपनी पत्नी लिएंड्रा को रसोई के कार्य में निपुण बताया है। विज्ञापन में उसने नियम और शर्तों को भी लिखा है जिसके मुताबिक एक बार खरीदने के बाद लिएंड्रा को कभी भी लौटाया नहीं जा सकता।