बेंगलुरु। कावेरी जल विवाद को लेकर कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु में हिंसक प्रदर्शनों का आर्थिक गतिविधियों पर व्यापक असर पड़ा है। कई कंपनियों ने अपने कर्मचारियों को दफ्तर से जल्दी चले जाने या घर से काम करने की सलाह दी है। अमेजॉन और फ्लिपकार्ट ने कहा है कि ‘आईटी हब’ माने जाने वाले बेंगलुरु में उनके कामकाज पर असर पड़ा है।
दुनिया की सबसे बड़ी ऑनलाइन रिटेल कंपनी अमेजॉन ने कहा, बेंगलुरु में मौजूदा स्थिति के चलते उत्पादों की डिलिवरी प्रभावित हुई है। हम जल्द से जल्द डिलिवरी शुरू करेंगे। वहीं फ्लिपकार्ट के सप्लाई चेन ऑपरेशंस के प्रमुख नीरज अग्रवाल ने कहा, मौजूदा स्थिति को देखते हुए हमने अपने कामकाज को रोक दिया है क्योंकि हमारे लिए अपने डिलिवरी स्टाफ की सुरक्षा शीर्ष प्राथमिकता है। हम हालात जल्द बेहतर होने की उम्मीद करते हैं। हम अपने सभी ग्राहकों से संपर्क कर सामानों की डिलिवरी में होने वाली देरी के बारे में सूचना देने की कोशिश रहे हैं।