राजधानी दिल्ली में चिकनगुनिया, डेंगू और मच्छरों से होने वाली बिमारियों से लोगों का हाल बेहाल है। वहीं सरकार और एलजी सभी दिल्ली से बाहर हैं। स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन गोवा पहुंचे हुए हैं – अगले साल होने वाले विधानसभा चुनावों की तैयारी का जायज़ा लेने। सोमवार को दिल्ली में चार लोगों की चिकनगुनिया से मौत हो गई, इसके अलावा कम से कम दस लोग डेंगू और मलेरिया से अपनी जान गवां चुके हैं। अस्पतालों में मरीज़ों की लंबी लाइन लगी हुई है।
इन सबके बीच स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन की अनुपस्थिति के बारे में ट्विटर पर सवाल उठाया गया तो बेंगलुरू में सर्जरी के लिए गए मुख्यमंत्री केजरीवाल ने इस जिम्मेदारी से पल्ला झाड़ते हुए कहा कि इस बारे में एलजी या पीएम से बात करें। केजरीवाल ने ट्वीट में लिखा – ‘मुख्यमंत्री और स्वास्थ्य मंत्री के पास पेन खरीदने तक का अधिकार नहीं है। दिल्ली से जुड़े सभी अधिकार अब पीएम और एलजी के पास हैं। एलजी बाहर गए हुए हैं। दिल्ली के बारे में उन्हीं लोगों से सवाल कीजिए।’
CM n min left wid no power now, even to buy a pen. LG n PM enjoy all powers wrt Del. LG abroad.Question them for Del https://t.co/t8ygcZmo1P
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) September 13, 2016